जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कराया धरदेई बचत बैंक के आनतदारों की वर्षो से लंबित राशि का भुगतान
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कराया धरदेई बचत बैंक के आनतदारों की वर्षो से लंबित राशि का भुगतान
भुवन वर्मा बिलासपुर 5 अप्रेल 2022

बिलासपुर । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के जिला बिलासपुर के अंतर्गत आज दिनांक 05.04.2021 को शाखा सरगांव अंतर्गत सेवा सहकारी समिति धरदेई जिला मुगेली में समिति धरदेई द्वारा पूर्व में संचालित बचत बैंक मे अमानतदारों की राशि अनियमितता के कारण वर्ष 2013 से बंद था। जो वर्तमान में संचालित नहीं है, के लंबित 649 खाताधारको हेतु बैंक द्वारा समिति को प्रथम किस्त मे 40.00 लाख का साफ्ट लोन दिया जाकर किसानों को उनकी राशि का भुगतान सुनिश्चित कराया।
धरदेई बचत बैंक के अमानतदारों का भुगतान हेतु विगत 07-08 वर्षों से लंबित लंबित था, जिसके लिए वर्षों से अमानतदार परेशान थे।

समिति मे बचत बैंक के अमानतदारों का भुगतान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमोद नायक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष एवं अध्यक्षता राजेन्द्र शुक्ला छाया विधायक बिल्हा तथा विशिष्ट अतिथि राजीव तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव, नेतराम साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुगेली, राजा सिह ठांकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस पथरिया, युगल किशोर वर्मा अध्यक्ष किसान कांग्रेस पथरिया, विनोद साहू अध्यक्ष युवा कांग्रेस पथरिया, श्रीमती सुमित्रा देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत बावली, कमलेश साहू अध्यक्ष समिति धरदेई, श्री राजेन्द्र लोधी उपाध्यक्ष समिति धरदेई, संतोष ठाकुर नोडल अधिकारी बैंक एवं विरेन्द्र यादव शाखा प्रबंधक शाखा सरगांव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
समिति धरदेई द्वारा पूर्व में संचालित बैंचत बैंक ये 649 कृषक अपनी अमानत की राशि को वापस प्राप्त करने हेतु कई वर्षो से हताश हो चुके थे, अपनी राशि को वापस पाकर कृषको मे अत्यधिक हर्षोल्लास देखा गया।
About The Author


Tuklasin ang mga nangungunang online casino na may ranggo para sa 2025. Ihambing ang mga bonus, pagpipilian ng laro, at pagiging mapagkakatiwalaan ng mga nangungunang platform para sa ligtas at kapaki-pakinabang na paglalarocasino