छत्तीसगढ गंधर्व समाज का प्रांतीय अधिवेशन व युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न: शिक्षा के प्रकाश पुंज से समाज को जागृत करना अति आवश्यक है – शैलेश पांडे

1
IMG-20220329-WA0054

छत्तीसगढ गंधर्व समाज का प्रांतीय अधिवेशन व युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न: शिक्षा के प्रकाश पुंज से समाज को जागृत करना अति आवश्यक है – शैलेश पांडे

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 मार्च 2022

नशा समाज के विकास में सबसे बड़ा बाधक – धनमती यादव


बिलासपुर :- दिनाँक 27 मार्च 2022 दिन रविवार स्थान देवकीनन्दन दीक्षित सभागार बिलासपुर में छत्तीसगढ़ प्रान्तीय गंधर्व समाज बिलासपुर द्वारा प्रान्त स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री शैलेश पांडेय जी विधायक बिलासपुर व अध्यक्षता श्री रामलाल चौहान जी पूर्व विधायक द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी , माधो देवदास , रमेश यदु प्रदेश अध्यक्ष सर्व समाज महासंघ , श्रीमती शांता गंधर्व सदस्य ,अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण , रामशरण यादव महापौर बिलासपुर, श्रीमती धनमती यादव सभापति जिला पंचायत गरियाबंद आदि उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया, वहीं
मुख्य अतिथि शैलेष पांडेय ने अपने उद्बोधन मे कहा समाज को संगठित करने हेतु इस प्रकार का कार्यक्रम होना चाहिए उन्होंने युवक युवती को शुभकामनाएं देते हुए समाज के विकास के 5 लाख देने की घोषणा की!
महापौर रामशरण यादव ने समाज को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी एवं समाज को हमेशा संगठित रहने की अपील की!
वही पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने शिक्षा को समाज का आधार बताते हुए समाज को शिक्षित रहने की अपील की और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के बताए राह पर चलने की सलाह दी !
रमेश यदु जी कहा- यादव समाज और गंधर्व समाज का गहरा नाता हैं अभी केवल सरायपाली में ही गंधर्व समाज का विधायक हैं हम प्रयास करँगे तो और भी विधायक बन सकते है सर्व समाज गंधर्व समाज के विकास के लिए हमेशा साथ रहेगा, यादव समाज एवं गंधर्व समाज का साथ आज नहीं बल्कि युगो से है छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ का साथ हर हमेशा गंधर्व समाज ने दिया है ,
सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ के महासचिव श्रीमती धनमती यादव ने कहा कि समाज को विकास की ओर ले जाना है तो हमें नशा से मुक्ति दिलानी होगी और इसमें महिलाओं की जवाबदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है जिस दिन हम इस नशा से दूर हो जाएंगे हमारे समाज को विकास से कोई नहीं रोक सकता इसलिए बहनों से निवेदन है इस और कदम उठाएं

कार्यक्रम मुख्य रूप से अशोक नायक, राजकुमार महानदिया, राजेन्द्र गंधर्व, प्रमोद सागर, संतोष कुलदीप, दिलीप गंधर्व, अर्जुन गंधर्व,गेंदराम गंधर्व, सेवक गंधर्व,भुवन गंधर्व,कार्तिक,राम गंधर्व,कन्हैया गंधर्व, गंधर्व,कुंजबिहारी महानद, शिव गंधर्व,कावेंद्र गंधर्व,फेकू गंधर्व,इंदु सागर,मीना गंधर्व,संतोषी गंधर्व,सरिता चौहान, अर्जुन गंधर्व ,सुशील गंधर्व ,सहबीन गंधर्व,चंद्रकला गंधर्व,शैल गंधर्व , सहित काफी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित थे ,
कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन गंधर्व तथा प्रमोद सागर जिलाध्यक्ष के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया,

About The Author

1 thought on “छत्तीसगढ गंधर्व समाज का प्रांतीय अधिवेशन व युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न: शिक्षा के प्रकाश पुंज से समाज को जागृत करना अति आवश्यक है – शैलेश पांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed