कटघोरा जेल प्रहरी 10 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बन्दी को सुविधा देने के नाम पर ली थी रकम

17
images (99)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 11 दिसंबर 2019

बिलासपुर– कटघोरा उपजेल के जेल प्रहरी 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। कटघोरा उपजेल के जेल प्रहरी धीरेंद्र सिंह परिहार ने जेल में बंद कैदी शंकरलाल रजक की पत्नी से रिश्वत मांगी थी ।

कटघोरा उपजेल के प्रहरी DS परिहार को एक बंदी की पत्नी से रिश्वत लेते कटघोरा में एसबीआई बैंक एटीएम के सामने एसीबी द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया। सूत्रों के मुताबिक ठगी के आधा दर्जन से अधिक मामले में कटघोरा उपजेल में निरुद्ध शंकरलाल रजक को जेल में सुविधाएं उपलब्ध कराने के एवज में उसकी पत्नी रोहिणी रजक से 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी, पर बात 50 हजार में पक्की हुई। इसकी शिकायत रोहणी ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। रिश्वत राशि की किश्त 10 हजार रुपये आज देना तय हुआ, और एसबीआई के कटघोरा स्थित एटीएम के सामने रुपये देते ही सिविल ड्रेस में मौजूद एसीबी की टीम ने मौके पर पहुँचकर प्रहरी को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए प्रहरी से कटघोरा के गेस्ट हाउस में पूछताछ की जा रही है।

About The Author

17 thoughts on “कटघोरा जेल प्रहरी 10 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, बन्दी को सुविधा देने के नाम पर ली थी रकम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *