तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में क्रेडा के सहयोग से,”एनर्जी सिमुलेशन” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में क्रेडा के सहयोग से,”एनर्जी सिमुलेशन” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 मार्च 2022
भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में क्रेडा के सहयोग से,”एनर्जी सिमुलेशन” पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य रुप से आर्किटेक्ट नीना रायचा ईईबी सेल मैनेजर, क्रेडा रायपुर , भानु प्रताप सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जोनल ऑफिस क्रेडा दुर्ग एवं सीएसवीटीयू यूटीडी डायरेक्टर डॉ पीके घोष उपस्थित थे। टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में मिस्टर महेश कुमार मनियास्वामी बीईई सर्टिफाइड मास्टर ट्रेनर चेन्नई उपस्थित थे। मिस्टर कुमार ने एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड के बारे में विस्तार से चर्चा की। इसके तहत उन्होंने एनर्जी एफिशिएंट डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ बिल्डिंग के बारे में केस स्टडी की सहायता से समझाया। साथ ही इ-क्वेस्ट सॉफ्टवेयर के द्वारा उसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर ने इ-क्वेस्ट सॉफ्टवेयर के विभिन्न कंपोनेंट्स जैसे बेसलाइन प्रपोज्ड केस इत्यादि के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वेदर फोरकास्ट से संबंधित सिमुलेशन और रिजल्ट एनालिसिस को प्रैक्टिकली समझाया कार्यक्रम के अंत में वेलेडिक्ट्री सेशन में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर डॉ. एम के वर्मा जी उपस्थित थे । उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को एनर्जी सिमुलेशन के भविष्य में होने वाले उपयोगिता के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षुओं को इससे संबंधित स्टार्टअप और पेटेंट के लिए प्रेरित किया । इसके पश्चात सभी प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गया। अंत में वोट ऑफ थैंक्स जगत नारायण बैगा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर क्रेडा द्वारा दिया गया।