अटल विश्वविद्यालय में 37 स्टूडेंट्स एप्टिट्यूड एग्जाम पास कर इंटरव्यू के लिए हुए शॉर्टलिस्ट : यूटीडी प्लेसमेंट सेल द्वारा केंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम में

0
E2AE29B4-04E3-4280-9F41-1A89A04D0991

अटल विश्वविद्यालय में 37 स्टूडेंट्स एप्टिट्यूड एग्जाम पास कर इंटरव्यू के लिए हुए शॉर्टलिस्ट : यूटीडी प्लेसमेंट सेल द्वारा केंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम में

भुवन वर्मा बिलासपुर 24 मार्च 2022

बिलासपुर । 23 मार्च 2022 को अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर यूटीडी प्लेसमेंट सेल द्वारा केंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम का आयोजन करवाया गया । जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से रिलायंस रिटेल कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई इस कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में विश्वविद्यालयए शिक्षण विभाग के पांचों विभागों के 70 स्टूडेंट्स ने एप्टिट्यूड एग्जाम में भाग लिया । 37 स्टूडेंट्स एप्टिट्यूड एग्जाम पास कर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट हुए ।

इस प्लेसमेंट प्रोग्राम को यूटीडी प्लेसमेंट सेल कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर हामिद अब्दुल्ला द्वारा और डॉक्टर सुमोना भट्टाचार्य, रश्मि गुप्ता, श्री धर्मेन्द्र कश्यप, आयुष दुबे,और स्टूडेंट्स वॉलिंटियर रितु साहू, सयंतन घोष, प्रियांशु मिश्राए उज्जवल सिंह द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *