जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में सिंहदेव करेगें ध्वजारोहण
- जांजगीर-चाम्पा/हरीश राठौर/12/08/2019
- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंह देव 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री सिंहदेव 15 अगस्त को प्रातः 8.59 बजे समारोह स्थल पहुंचेंगे और प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तत्पश्चात श्री सिंहदेव 9.30 बजे तक राष्ट्रगान, परेड का निरीक्षण, शहीदों के परिजनों का सम्मान, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन और हर्ष फायर एवं मार्चपास्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्य अतिथि श्री सिंहदेव प्रातः 9.30 बजे से 10.30 तक आयोजित व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रातः 10.35 से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मंे मंे शामिल होंगे।