पीएम मोदी ने पुणे को सौंपी मैट्रो सहित कई परियोजनाओं की सौगात
पीएम मोदी ने पुणे को सौंपी मैट्रो सहित कई परियोजनाओं की सौगात
भुवन वर्मा बिलासपुर 06 मार्च 2022
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पुणे – इस समय देश 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है , भारत की आजादी में पुणे का ऐतिहासिक योगदान रहा है। मैं इस धरती के सभी स्वतंत्र सेनानियों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। मुझे छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है। हम सभी के हृदय में सदा सर्वदा बसने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की ये प्रतिमा युवा पीढ़ी में आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा जगायेगी। आज पुणे के विकास से जुड़े अनेक प्रकल्पों का उद्घाटन और शिलान्यास भी हुआ है। ये मेरा सौभाग्य है कि पुणे मेट्रो के शिलान्यास के लिये आपने मुझे बुलाया था और अब लोकार्पण का भी आपने मुझे अवसर दिया। इसमें ये संदेश भी है कि समय पर योजनाओं को पूरा किया जा सकता है।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुणे में मेट्रो सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुये कही। इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि पहले अहम परियोजनाओं को पूरा होने में देर हो जाती थी , सुस्त रवैया देश के विकास को प्रभावित कर रहा था , जब तक परियोजना पूरी होती तब तक उसकी महत्ता खत्म हो जाती थी। उन्होंने कहा कि पहले शिलान्यास होते तो जरूर थे पर उसके उद्घाटन का समय पता नही रहता था। पीएम ने कहा वर्ष 2014 तक देश के सिर्फ दिल्ली- एनसीआर में ही मेट्रो का एक व्यापक विस्तार हुआ था। बाकि इक्का-दुक्का शहरों में मेट्रो पहुंचनी शुरु ही हुई थी। आज देश के दो दर्जन से अधिक शहरों में मेट्रो या तो ऑपरेशनल हो चुकी है या फिर जल्द चालू होने वाली है। आज के इस अवसर पर मेरा एक आग्रह पुणे और हर उस शहर के लोगों से है जहां मेट्रो चल रही है। मैं प्रबुद्ध नागरिकों और समाज में जो बड़े लोग हैं उनसे भी आग्रह करूंगा कि कितने बड़े क्यों ना हुये हो , मेट्रो की आदत समाज के हर वर्ग को डालनी चाहिये।पीएम ने कहा मेट्रो प्रॉजेक्ट से जुड़े हर शख्स के योगदान का धन्यवाद। देश में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। माना जाता है कि 2030 तक हमारी शहरी जनसंख्या 60 करोड़ के पार कर जायेगी। शहरों की बढ़ती आबादी अवसर लाती है लेकिन चुनौतियां भी होती हैं। शहरों में निश्चित संख्या में ही फ्लाई ओवर बन सकत है। कहां-कहां चौड़ीकरण करेंगे ? इसलिए मास ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था का ज्यादा से ज्यादा निर्माण होना जरूरी है। इसलियेसरकार खासकर मेट्रो कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दे रही है। पीएम ने बताया आज मुला मुठा नदी को प्रदूषण से मुक्त करने के लिये 1100 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर भी काम हो रहा है , इस परियोजना से नौ किलोमीटर के हिस्से में कायाकल्प किया जायेगा। आज पुणे को ई-बसें भी मिली हैं , यहां ई-बसों का उद्घाटन भी हुआ है। इस दौरान पीएम ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुये कहा पुणे के विविधता भरे जीवन में एक सुहाना तोहफा आरके लक्ष्मण को समर्पित एक आर्ड म्युजियम गैलरी भी मिली है। मेट्रो पुणे में मोबेलिटी को आसान करेगी , जाम और प्रदूषण से राहत देगी। देवेंद्र फडणवीस जब सीएम थे तो लगातार इस प्रॉजेक्ट के लिये लगे रहे , इसके लिये उन्होंने बहुत मेहनत की। पीएम ने कहा नदियां फिर से जीवंत होंगी तो लोगों को नई ऊर्जा मिलेगी। शहरों में रहने वालों से निवेदन है कि साल में एक बार नदी के प्रति श्रद्धा प्रकट करें और नदी उत्सव मनायें। उन्होंने कहा कि हमने रेरा जैसा कानून बनाया ताकि जो मध्यम वर्ग के परिवार हैं वो कभी इस कानून के अभाव में परेशान होते थे। मध्यम वर्ग के लोग पैसे देते थे , वर्षों निकल जाते थे लेकिन मकान नहीं मिलता था। इस मध्यम वर्ग के लोगों को घर बनने की इच्छा रखने वालों को सुरक्षा देने के लिये ये रेरा का कानून बहुत बड़ा काम कर रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि पुणे ने एजुकेशन , रिसर्च एंड डेवलपमेंट , आईटी और ऑटोमोबिल के क्षेत्र में भी अपनी पहचान निरंतर मजबूत की है। ऐसे में आधुनिक सुविधायें पुणे के लोगों की जरूरत हैं और हमारी सरकार पुणेवासियों की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिये जो चीज सबसे जरूरी है वो है स्पीड और स्केल। लेकिन दशकों तक हमारे यहां ऐसी व्यवस्थायें रहीं कि अहम परियोजनाओं को पूरा होने में काफी देर हो जाती थी। ये सुस्त रवैया, देश के विकास को भी प्रभावित करता रहा है। आज के तेजी से बढ़ते हुये भारत में हमें स्पीड पर भी ध्यान देना होगा और स्केल पर भी। इसलिये ही हमारी सरकार ने पीएम-गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है। उन्होंने कहा हमारी सरकार का प्रयास है कि हर शहर में ज्यादा से ज्यादा ग्रीन ट्रांसपोर्ट हो , इलेक्ट्रिक बसें हों , इलेक्ट्रिक कारें हों, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हों , स्मार्ट मोबिलिटी हो , लोग ट्रांसपोर्ट सुविधाओं के लिये एक ही कार्ड का इस्तेमाल करें। हर शहर में सुविधा को स्मार्ट बनाने वाले Integrated Command & Control Center हो। हर शहर में सर्कुलर इकॉनमी को मजबूत बनाने वाला आधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम हो। हर शहर को वॉटर प्लस बनाने वाले पर्याप्त आधुनिक सीवेज treatment plant हों , जल स्रोतों के संरक्षण का बेहतर इंतजाम हो।
वसुधैव कुटुंबकम् हमारी संस्कृति – पीएम मोदी
सिम्बायोसिस ऐसा विश्वविद्यालय है जहां ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ पर अलग से एक कोर्स है। ज्ञान का व्यापक प्रसार हो , ज्ञान पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में जोड़ने का माध्यम बने , ये हमारी संस्कृति रही है और इसे आज भी जारी देख खुशी होती है।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिम्बायोसिस आरोग्य धाम का उद्घाटन करने के बाद सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि सिम्बायोसिस अपने स्वर्ण जयंती के मुकाम तक पहुंचा है और इस यात्रा में अनेक लोगों का योगदान होता है। इस सफर में उन छात्रों का भी बड़ा योगदान है जिन्होंने यहां से पढ़कर सिम्बायोसिस के विजन को अपनाया और अपनी सफलता से सिम्बायोसिस को पहचान दी। पीएम ने कहा कि भारत अब दुनियां की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम आज हमारे देश में है। पीएम ने आगे कहा कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भी भारत दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा देश बनकर उभरा है। सात साल पहले भारत में सिर्फ 2 मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां थीं , आज 200 से ज्यादा मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स यहां काम कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पुणे में रहने वाले लोग अच्छी तरह जानते हैं कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भारत ने किस तरह पूरी दुनियां के सामने अपना सामर्थ्य दिखाया है। लोग यूक्रेन संकट के समय भी देख रहे हैं कि कैसे आपरेशन गंगा चलाकर भारत अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाल रहा है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने एकदिवसीय दौरे पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुणे पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने पुणे नगर निगम परिसर (पीएमसी) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया और इसके बाद उन्होंने मैट्रो का उद्घाटन किया। मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री गरवारे मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां से उन्होंने डिजिटल एप के माध्यम से टिकट खरीदकर आनंदनगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान उनके साथ कुछ स्कूली बच्चे नजर आये जिनसे पीएम मोदी ने यात्रा के दौरान चर्चा भी की। पुणे में पीएम ने मुला-मुठा नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना , ई-बसों और बनेर में निर्मित ई-बस डिपो , आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय जैसे कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।