छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज तिल्दा राज के अधिवेशन में पहुंचे मुख्मंत्री भूपेश : कुर्मी छात्रावास भवन नेवरा के लिए 20 लाख रुपए व तुलसी में समाज को आवंटित भूमि पर भवन बनाने किये 20 लाख रुपए की घोषणा

0
IMG-20220306-WA0056


छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय समाज तिल्दा राज के अधिवेशन में पहुंचे मुख्मंत्री भूपेश:कुर्मी छात्रावास भवन नेवरा के लिए 20 लाख रुपए व तुलसी में समाज को आवंटित भूमि पर भवन बनाने किये 20 लाख रुपए की घोषणा

भुवन वर्मा बिलासपुर 6 मार्च 2022


तिल्दा नेवरा। छतौद में आज कुर्मी समाज का राज अधिवेशन हुआ जिसमे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे जहां सर्व प्रथम हेलीपेड पर उनका स्वागत किया गया। फिर मंच पर भी समाज जनों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुर्मी समाज में सामाजिक गतिविधियां निरन्तर जारी है। समाज में अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे है, कुर्मी समाज का लिखित संविधान है, जिस में संशोधन का नियम भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज शिक्षा पर विशेष जोर व ध्यान दे। राज्य सरकार किसान हित में काम कर रही, आज धान का समर्थन मूल्य 2540 रुपए हो गया है। मुख्यंत्री ने कहा कि गांव गांव के गोठान में छोटे छोटे उद्योग लगाकर इंडस्ट्रीयल पार्क के रूप में उसे विकसित किया जाएगा। राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा की मांग पर मुख्मंत्री ने कुर्मी छात्रावास भवन नेवरा के लिए 20 लाख रुपए व तुलसी में मनवा कुर्मी समाज को आवंटित भूमि पर भवन बनाने 20 लाख रुपए की घोषणा की वहीं ग्राम छतौद मे बजट में घोषणा करने की बात कही


वही विशेष प्रतिभाओं का सम्मान उनके द्वारा किया गया जिसमें चिकित्सा के छेत्र में डॉ घनश्याम वर्मा, पत्रकारिता के छेत्र में पत्रकार दिलीप वर्मा आदि का मुख्यमंत्री द्वारा सम्नां किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed