बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय चुनाव प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आमंत्रण पर जाएगें मिर्जापुर : जनपद मिर्जापुर के नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटर
बिलासपुर विधायक शिक्षाविद शैलेश पांडेय चुनाव प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आमंत्रण पर प्रचार हेतु जाएगें मिर्जापुर : जनपद मिर्जापुर के नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटर
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 फरवरी 2022
बिलासपुर । नगर विधायक शिक्षाविद शैलेश पांडेय चुनाव प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिनेश सिंह महासचिव के आमंत्रण पर प्रचार हेतु मिर्जापुर जाएंगे । विदित हो कि जनपद मिर्जापुर के कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जहां वे कांग्रेसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ मॉडल की लोकप्रियता और जनहित के मुद्दों को अवगत करा कर चुनाव प्रचार करेंगे । ज्ञात हो कि शैलेश पांडेय शिक्षा विद्द सफल वक्ता के रूप में जाने जाते हैं । उनके द्वारा पिछले सत्र सदन दौरान छत्तीसगढ़ बजट में सवा घंटे अपना उद्बोधन देकर पक्ष एवं विपक्ष को अपना लोहा मनवा चुके हैं ।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में नगर विधायक शैलेष पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्हें मिर्जापुर का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी नगर विधायक को रायबरेली और फतेहपुर जैसे महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पत्र में उल्लेखित उनके संगठन में दीर्घकालिक अनुभवों और राजनीतिक क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए मिर्जापुर का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। मिर्जापुर में 5 विधानसभा क्षेत्र चुनार, मिर्जापुर, मडिहान, छानबे, मझवां है, जहां नगर विधायक शैलेष पांडेय जाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे।