हरीहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईड को वृक्षारोपण एवम पर्यावरण संतुलन पर : विशिष्ट योगदान सम्मान से किया गया सम्मानित
हरीहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईड को वृक्षारोपण एवम पर्यावरण संतुलन पर : विशिष्ट योगदान सम्मान से किया गया सम्मानित
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 फरवरी 2022

बिलासपुर । महान दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित के जन्मदिन 14 फरवरी को नगर निगम बिलासपुर एवं नवयुवक कान्यकुब्ज विकास समिति द्वारा गरिमा में आयोजन किया गया कार्यक्रम प्रताप चौक देवकीनंदन दीक्षित के प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया सर्वप्रथम नई साज-सज्जा के साथ पंडित दीक्षित के मूर्ति का आज पुनः लोकार्पण किया गया । गरिमामय आयोजन के मुख्य अतिथि रामशरण यादव,विधायक शैलेश पांडेय, शेख नजुरिद्दीन, अजय त्रिपाठी, अनिल तिवारी, शिवा मिश्रा अखिलेश बाजपेयी , राम प्रसाद शुक्ल, अरविंद दीक्षित सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे ।




अतिथियों ने देवकीनंदन दीक्षित द्वारा बिलासपुर के लिए किये गए कार्यों को पुण्य स्मरण कर याद किया गया। साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में विशेष कार्य संगठनों का सम्मान किया गया है। इसी कड़ी में हरीहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी । पर्यावरण के क्षेत्र विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर परी क्षेत्र के संयोजक भुवन वर्मा ,अध्यक्ष आर के तावडकर , उपाध्यक्ष रामेश्वर सोनी ,सचिव ताराचंद साहू, सांस्कृतिक सचिव किशोर दुबे एवम प्रचार सचिव लक्ष्मण चंदानी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

विदित हो कि अलग-अलग 6 सेक्टरों में लगभग 650 पौधों का रोपण किया गया है। विगत 3 वर्षों से निरंतर सेवा सरोकार के साथ एक ऑक्सीजोन उद्यान के रूप में विकसित किया जा चुका है ।

About The Author


Thanks for sharing your knowledge on this topic. It’s much appreciated.
Thanks for the comprehensive overview. Very helpful!