राजकीय सम्मान के साथ होगा राहुल बजाज का अंतिम संस्कार
राजकीय सम्मान के साथ होगा राहुल बजाज का अंतिम संस्कार
भुवन वर्मा बिलासपुर 12 फ़रवरी 2022
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
पुणे – दिग्गज कारोबारी और पांच दशकों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे राहुल बजाज (83 वर्षीय) का आज पुणे में निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। करीब महीने भर पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें न्यूमोनिया हो गया था और साथ ही उन्हें दिल से जुड़ी परेशानी भी हो गई थी। उनकी मौत पर पूरे उद्योग जगत समेत राजनीति के दिग्गज भी दुखी हैं। उनके निधन पर राजनीति और उद्योग जगत से अलग-अलग लोगों ने संवेदनायें जाहिर की हैं। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी शामिल हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम उद्धव ठाकरे ने शोक जताते हुये घोषणा की है कि राहुल बजाज का अंतिम संस्कार रविवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।
गौरतलब है कि राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को कोलकाता में हुआ था। उनके दादा जमनालाल बजाज स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र की पढ़ाई के अलावा बॉम्बे विश्वविद्यालय से कानून की और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री भी प्राप्त की थी। वे वर्ष 1968 में बजाज ऑटो के सीईओ बने और वर्ष 1972 में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त हुये। उन्होंने वर्ष 1979 से 1980 तक सीआईआई के अध्यक्ष और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। अप्रैल 2021 में उन्होंने बजाज ऑटो के चेयरमैन के रूप में पद छोड़ दिया। बजाज 1986-89 तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुये। राहुल ने अप्रैल 2021 में बजाज ऑटो के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया और अपने चचेरे भाई नीरज बजाज को कंपनी बागडोर सौंप दी। राहुल बजाज ने पांच दशकों में बजाज समूह को उसकी बुलंदियों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। उन्होंने वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2010 तक राज्यसभा मेंबर के तौर पर कार्य किया। उनकी तरफ से समाज को दिये गये योगदान के चलते उन्हें वर्ष 2001 में पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा गया था। इसके अलावा ‘नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ के खिताब से भी नवाजा गया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राहुल बजाज को वर्ष 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिये भारतीय उद्योग परिसंघ राष्ट्रपति पुरस्कार भी दिया था।