पंचमहाभूत यज्ञ महोत्सव का आयोजन जुटे सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी : अस्मिता और स्वाभिमान पंचांग कैलेंडर 2022 का हुआ विमोचन, बैजनाथ चंद्राकर ने कहा बहुपयोगी है अस्मिता पंचांग
पंचमहाभूत यज्ञ महोत्सव का आयोजन जुटे सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी : अस्मिता और स्वाभिमान पंचांग कैलेंडर 2022 का हुआ विमोचन, बैजनाथ चंद्राकर ने कहा बहुपयोगी है अस्मिता पंचांग
भुवन वर्मा बिलासपुर 28 दिसंबर 2021
बिलासपुर : बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक द्वारा अस्मिता और स्वाभिमान पंचांग कैलेंडर 2022 का विमोचन हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परी क्षेत्र में आयोजित पंचभूत महायज्ञ एवं दक्षिण मुखी हनुमान गढ़ी के शुभारंभ अवसर पर किया गया । विमोचन अवसर पर अध्यक्ष अपेक्सबैंक बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि अस्मिता कैलेंडर पंचांग बहुपयोगी है। जिसमे छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार एवं महापुरुषों का जन्मदिन व पुण्यतिथि का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है ,जो अति महत्वपूर्ण है । उक्त अवसर पर एल सी मड्डरिया, गोविंद राम मिरी,डॉ आशुतोष तिवारी, संदीप पांडे, रजनीश सिंह विधायक,लष्मी बघेल पूर्व विधायक , राजेंद्र अग्रवाल ,सुरेश कश्यप, डॉ शंकर यादव,श्याम कश्यप, सी एल यादव विजय जायसवाल, आरके तावडकर उपस्थित थे :
विदित हो कि हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परी क्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रोड बिलासपुर में पंचतत्व पंचमहा भूत यज्ञ महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर रविवार को किया गया ।
उक्त गरिमामय आयोजन में पंच भूत यज्ञ महोत्सव, गायत्री महायज्ञ, दक्षिण मुखी हनुमान जी की स्थापना एवम छत्तीसगढ़ हास्य योग केंद्र का वार्षिक उत्सव व पंप हाउस का लोकार्पण उपरांत महाप्रसाद , भजन संध्या अरपा गंगा आरती का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन के अतिथि में रजनीश सिंह विधायक, ,बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक,सी पी सिंग, ,गौरव शुक्ला कुलसचिव, गोविंद राम मिरी पूर्व सांसद , एलसी मढ़रिया, डॉ आशुतोष तिवारी ,डॉ मेघा तिवारी, संदीप पांडे ,प्रकाश सोंथालिया ,बृजेश सिंह, डॉ शारदा कश्यप, सुभाष सिंह एल्डरमैन, बृजेश साहू सहित हरिहर ऑक्सिजोन के सुरेश कश्यप, रामेश्वर सोनी, तारा साहू डॉ शंकर यादव ,भुवन वर्मा, अर्जुन राठौर ,आर के तावरकर ,श्रीराम यादव, मोहित श्रीवास, पवन सोनी ,प्रिय दुबे, मनीष श्रीवास,दूज राम ,लक्मन चंदानी श्रीमती ओमी वर्मा,सहित संस्थापक संरक्षक सदस्य, पदाधिकारी एवं सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैजनाथ चंद्राकर ने हरिहर ऑक्सिजोन को बेहतर उद्यान में विकसित करने में हर संभव सहायता करने पर सहमति दिए । रजनीश सिंह ने पंप का लोकार्पण कर उद्यान को बेहतर रूप से विकसित करने हेतु सहयोग की बात कही । पंचभूत महायज्ञ उपरांत गायत्री यज्ञ एवं दक्षिण मुखी हनुमान जी की स्थापना की गई वही दीप यज्ञ कर अरपा गंगा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में वृक्ष वारियर्स सदशयों का सम्मान किया गया । साथ ही अस्मिता कैलेंडर पंचाग 2022 विमोचन एवं पर्यावरण संतुलन हेतु कपड़े के बैग का भी विमोचन किया गया । ज्ञात हो कि हरिहर वृक्षारोपण परिक्षेत्र में 550 छायादार – फलदार व देव पौधों का रोपण किया गया है । । । अंचल के पर्यावरण संतुलन व सुख शांति समृद्धि के लिए यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया ।