बैजनाथ चन्द्राकार अध्यक्ष अपैक्स बैंक पहुचे बस्तर संभाग के दौरे पर कोंडागांव, गीदम होते दंतेवाड़ा पहुंच कर मां दंतेश्वरी के दर्शन कर लिए आशीर्वाद : किये धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
बैजनाथ चन्द्राकार अध्यक्ष अपैक्स बैंक पहुचे बस्तर संभाग के दौरे पर कोंडागांव, गीदम होते दंतेवाड़ा पहुंच कर मां दंतेश्वरी के दर्शन कर लिए आशीर्वाद : किये धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 दिसंबर 2021
दंंतेवाड़ा़ छ. ग. राज्य सहकारी बैंक केबिनेट मंत्री दर्जा छ ग शासन बैजनाथ चन्द्राकार अध्यक्ष अपेक्स बैंक प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा पहुंच कर मां दंतेश्वरी के दर्शन कर प्रदेश के लिए आशीर्वाद मांगे जिसके पश्चात नजदीकी धान उपार्जन केंद्र बालूद ,गीदम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वे किसानों से धान खरीदी व्यवस्था की चर्चा किया।किसान धान खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट हुए और धान खरीदी में आने वाली समस्या के बारे में चर्चा की इस दौरान बैंक के एम डी के एन कांडे ,प्रबंधक अभिषेक तिवारी, पंकज सोढ़ी, संयुक्त पंजीयक एल एल ब्रिंझ ,जिला सह. केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. ए. खान उपस्थित रहे। इससे पहले दिन कोंडागांव जिले के धान उपार्जन केंद्रो का निरीक्षण किये ।वही समीक्षा बैठक अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर तथा अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के एन कांडे की विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। बैजनाथ चंद्राकर अब तक छत्तीसगढ़ के 22 जिलों के धान उपार्जन केंद्रो का दौरा कर चुके हैं ।
बैठक में ऋण वितरण, धान खरीदी पोर्टल में ऋण वितरण को इंट्री व लिकिंग से वसूली, ब्याज अनुदान का समायोजन की स्थित, धान खरीदी तथा उठाव की स्थिति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि का अंतरण तथा गोधन न्याय योजना की समीक्षा की गई। बैठक में अपेक्स बैंक प्रबंधक अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी पंकज सोढ़ी, लेख अधिकारी प्रभाकर कांत यादव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगदलपुर के सीईओ आर के खान, आर बी सिंह, रजा खान एवं नोडल अधिकारी व शाखा प्रबंधको की उपस्थिति रही। ऋषि पांडेय,