अटल विश्वविद्यालय के महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने किया सेमी फाइनल में प्रवेश : ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी में आयोजित ईस्ट जोन महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021
अटल विश्वविद्यालय के महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने किया सेमी फाइनल में प्रवेश : ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी में आयोजित ईस्ट जोन महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 दिसंबर 2021
बिलासपुर । रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी में आयोजित ईस्ट जोन महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 इसमें ईस्ट जोन के 54 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है तथा अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के महिला खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है यह प्रतियोगिता दिनांक 17 /12 /2021 से 19 /12/ 2021 तक गुवाहाटी में आयोजित है जिसमें अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन टीम ने अपने पहले मैच में MGKVवाराणसी को बड़े अंतर से हराकर मैच अपने नाम किया तथा दूसरा मैच TMBU भागलपुर यूनिवर्सिटी को हराकर ग्रुप क्वालीफाइंग के अगले चरण में प्रवेश किया जिसमें उनका तीसरा मैच SGGVसरगुजा यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को हराकर ग्रुप qualifying के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उन्होंने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना को बड़े अंतर से हराया तथा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जिसमें अटल बिहारी विश्वविद्यालय की जबरदस्त प्रदर्शन कर कॉटन यूनिवर्सिटी गुवाहाटी को हराया तथा सेमीफाइनल में प्रवेश किया
जिसमें टीम के खिलाड़ी अंजू वर्मा ,चंचल सिंह ,आरती डे ,गीतिका पांडे व वेनिला रामा Pillai व कोच मैनेजर डॉ. पुष्पराज सिंह व ईश्वरी सूर्यवंशी शामिल है विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सौमित्र तिवारी जी व GTB कॉलेज के शारीरिक शिक्षा की प्रमुख डॉ. शारदा कश्यप ने खिलाड़ियों को फाइनल के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैl