गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास को गति और शक्ति दोनो देगा: माँ गंगा सारी उन्नति , प्रगति की स्त्रोत – प्रधानमंत्री मोदी
गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास को गति और शक्ति दोनो देगा: माँ गंगा सारी उन्नति , प्रगति की स्त्रोत – प्रधानमंत्री मोदी
भुवन वर्मा बिलासपुर 18 दिसंबर 2021
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
शाहजहांपुर – रामचरितमानस में कहा गया है कि मां गंगा सारे मंगलों की , सारी उन्नति-प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं और सारी पीड़ा हर लेती हैं , ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस-वे भी यूपी की प्रगति के नये द्वार खोलेगा। इतने बड़े यूपी को चलाने के लिये जिस दम-खम और जितने दमदार काम की जरूरत है , डबल इंजन की सरकार वो करने का काम बखूबी से कर रही है। आज यूपी के पैसे को यूपी के विकास में लगाया जा रहा है , यह गंगा एक्सप्रेस-वे सभी के लिये अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेस-वे है। गंगा एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास को गति और शक्ति दोनो देगा।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये कही। पीएम मोदी ने भारत माता के नारे से भाषण की शुरुआत करते हुये बाबा विश्वनाथ और भगवान परशुराम को नमन किया। उन्होंने स्थानीय भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुये हर-हर गंगे का जयकारा लगाया। पीएम ने कहा काकोरी से क्रांति की अलख जगाने वाले वीर शहीद क्रांतिकारी रामप्रसाद बिसमिल्ल , अशफाकउल्लाह खान और रोशन सिंह को मैं नमन करता हूं। इहां आप लोगन का आशीर्वाद हौ कि ई माटी के माथे पर लगले क सौभाग्य मिलल। इत्तो ही नाहीं अनुशासन और वफादारी क संकल्प निभावे वाले स्काउट गाइड के जनक की इ धरती को हम प्रणाम करत हई। संयोग से कल ही अशफाकउल्लाह खान, रामप्रसाद बिसमिल्ल और रोशन का बलिदान दिवस है। इन वीरों का हम सब पर बहुत बड़ा कर्ज है। ये कर्ज हम कभी चुका नहीं सकते लेकिन देश के विकास के लिये दिन-रात लगाकर उस भारत का निर्माण कर उन लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। पीएम ने आगे कहा कि जब समय बचता है , सुविधा बचती है , संसाधनों का सही इस्तेमाल बचता है तो सामर्थ्य बढ़ता है और फिर समृद्धि अपने आप आती है। आज डबल इंजन की सरकार में यूपी का बढ़ता सामर्थ्य हम सभी देख रहे हैं। एक्सप्रेस-वे से लेकर एयपोर्ट्स तक सभी प्रोजेक्ट जनसेवा के लिये समर्पित हो चुके हैं। उन्होंने कहा यह एक्सप्रेस-वे करीब एक हजार किलोमीटर का है ,इसके जरिये हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान नेक्स्ट जेनरेशन वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी। यूपी जो नये रेलवे रूट , एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट बन रहे हैं वो कई वरदान ला रहे हैं। जैसे समय की बचत , संसाधनों का उत्तम से उत्तम से उत्तम उपयोग , यूपी के सामर्थ्य में वृद्धि , यूपी में चौतरफा समृद्धि। अब यूपी के एक शहर से दूसरे शहर जाने में पहले से कम समय लगेगा। यूपी के बारह जिलों को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे दिल्ली से बिहार आने जाने का समय भी कम कर देगा। जब ये तैयार हो जायेगा तो उद्योगों का क्लस्टर इसके आसपास बन जायेगा। जो किसानों से लेकर एमएसएमई तक सबके लिये बेहद मददगार होगा। किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। किसान हों या युवा ये सबके लिये अनंत संभावनाओं का एक्सप्रेस-वे है। यह एक्सप्रेस-वे समाज के हर तबके को फायदा देगा। जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तभी तो देश आगे बढ़ता है। सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के प्रयास में जुटे हैं। अब यूपी में भेदभाव नहीं सबका भला होता है। पांच साल पहले राज्य के कुछ इलाकों को छोड़कर बिजली ढूंढे नहीं मिलती थी। डबल इंजन की सरकार ने पहले के मुकाबले ज्यादा बिजली दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले सालों में बीज से बाजार तक की योजना हमने बनायी है इसका फायदा छोटे किसानों को मिला है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के बैंक खाते में पैसा पहुंचा है। आज हम छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ रहे हैं। पहले छोटे किसानों के लिये बैंक के दरवाजे नहीं खुलते थे। पैसा डायरेक्ट किसान के खाते में जाने से छोटे किसान को बहुत राहत मिली है। पीएम ने कहा कि आज जब माफिया पर बुलडोजर चलता है तो दर्द उसको पालने-पोसने वालों को होता है। पहले सूरज डूबता था तो कट्टा लहराता था , अब वो सरकार चली गई है। अब अपराधियों की शामत आ गई है , पहले दंगा , जमीन पर कब्जा और गुंडागर्दी होती थी लेकिन अब योगी सरकार में ऐसा कुछ नहीं होता। आजादी के बाद पहली बार गरीब का दर्द समझने वाली सरकार बनी है। पहली बार गैस , सड़क बिजली को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे गरीब , दलित पिछड़ों को जीवन बदलता है। पहले यहां रात-बिरात इमरजेंसी में अगर किसी को अस्पताल की जरूरत पड़ती थी तो लोगों को लखनऊ , कानपुर और दिल्ली भागना पड़ता था। दूसरे शहर जाने के लिये सड़कें नहीं थीं। आज यहां सड़के , एक्सप्रेस-वे बनते जा रहे हैं , मेडिकल कॉलेज भी खुले हैं। ऐसे ही होता है दमदार काम , ईमानदार काम। जो भी समाज में पिछड़ा हुआ है उसे सशक्त करना , योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है। आज गरीब के लिये काम करने वाली सरकार बनी है। विपक्षी पार्टियों को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से दिक्कत हुई है , अब श्रीराम मंदिर के निर्माण से भी उन्हें दिक्कत हो रही है। उन्हें देश की विरासत और विकास से दिक्कत है। विरासत से इसलिये क्योंकि इन्हें अपने वोट बैंक की चिंता है और विकास से इसलिये क्योंकि इन लोगों को काशी में बाबा विश्वनाथ और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने में दिक्कत है। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हैं , ये लोग मेक इन इंडिया की कोरोना वैक्सीन को कटघरे में खड़ा कर देते हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर भी तंज कसते हुये कहा कि पुराने दिनों , पुराने निर्णयों , पुराने कामकाज के तरीकों को याद करिये तो आपको साफ-साफ नजर आयेगा कि यूपी में भेदभाव नहीं , सबका विकास हो रहा है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुये कहा कि पहले की सरकारें बड़ी परियोजनायें कागज पर इसलिये शुरू करती थी ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें। आज जमीन पर इसलिये काम हो रहा है ताकि आपका पैसा आपकी जेब में रहे और प्रदेश का विकास हो।