सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग (यूटीडी) में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम डिप्लोमा, बीटेक आनर्स व एमटेक मे प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड में प्रवेश के लिए आखिरी मौका, रजिस्ट्रेशन प्रारंभ की तिथि दिनांक 16 दिसम्बर से 20 दिसंबर 2021 तक
सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग (यूटीडी) में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम डिप्लोमा, बीटेक आनर्स व एमटेक मे प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड में प्रवेश के लिए आखिरी मौका, रजिस्ट्रेशन प्रारंभ की तिथि दिनांक 16 दिसम्बर से 20 दिसंबर 2021 तक
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 दिसंबर 2021
भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभाग के डिप्लोमा, इंजीनियरिंग और एमटेक में प्रवेश के लिए स्पॉट कॉउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक का समय विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दी है I जिसकी विस्तृत जानकारी विश्विद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।सीएसवीटीयू शिक्षण विभाग (यूटीडी) भिलाई ने सत्र 2021-22 से छत्तीसगढ़ प्रदेश और मध्य भारत का प्रथम बीटेक आनर्स प्रोग्राम क्रमशः आर्टिफिशल इंटेलिजंस व डाटा साइंस इंजीनियरिंग तथा प्रदेश का प्रथम और एकमात्र त्रिवर्षीय रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा पाठ्यक्रम “इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग” की शुरुआत कर रही है साथ ही साथ माइनिंग मे डिप्लोमा इंजीनियरिंग की शुरुवात भी इस वर्ष से हो रही है I इसके अतिरिक्त 6 विषयों क्रमशः स्ट्रक्चरल, बायोमेडिकल, एनर्जी एंड इनवायरमेंट, वीएलएसआई,अर्बन प्लानिंग में एम प्लान तथा वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग मे एम टेक पाठ्यक्रम संचालित है l
रिक्त सीटों की विस्तृत जानकरी के लिए सी एस वी टी यू की वेबसाइट में जाकर देख सकतें है।
- Registration link starts- 16/12/2021 to 20/12/2021
2.Display of merit list on website- 21/12/2021
3.Admission starts on alloted seats ( online reporting/physical report)- 22/12/2021- 23/12/2021.
सीएसवीटयू ने प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों के लिये शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृत्ति का भी प्रावधान है l
सीएसवीटयू का डिप्लोमा, बीटेक व एमटेक/एम प्लान पाठ्यक्रम पूर्णतः रोजगारोन्मुखी
कुलपति प्रोफेसर डॉ मुकेश वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित हो रहे डिप्लोमा और बीटेक आनर्स प्रोग्राम पूर्णतः रोजगारोन्मुखी है l इस प्रोग्राम में पाठ्यक्रम का निर्माण समसामयिक औद्योगिक परिवेशों, तकनीकों और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है l विश्विद्यालय पाठ्यक्रम से संबंधित शिक्षा के लिए देश के प्रमुख आईआईटी औरआईआईआईटी जैसे संस्थानों से ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए योजना बनाई है, जो छात्रों के बेहतर भविष्य गढने मे सहायक सिद्ध होगा l
प्लेसमेंट सेल की होगी अहम भूमिका
विश्विद्यालय ने यूटीडी के छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) का गठन किया है, जिसमें देश के बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ अनुबंध हुआ है, जिसके माध्यम से रोजगार की व्यवस्था उपलब्ध कराना विश्विद्यालय की प्राथमिकता रहेगी l