डॉ खूबचंद बघेल चौक में शाम होते ही बनता है असामाजिक तत्वों का अड्डा – रखरखाव के अभाव में परिसर बदतर : अवलोकन कर बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स ने दिए सुव्यवस्थित करने का आश्वासन

0
IMG-20211215-WA0069

डॉ खूबचंद बघेल चौक में शाम होते ही बनता है असामाजिक तत्वों का अड्डा – रखरखाव के अभाव में परिसर बदतर : अवलोकन कर बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स ने दिए सुव्यवस्थित करने का आश्वासन

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 दिसंबर 2021

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ खूबचंद बघेल के प्रतिमा स्थल बघेल चौक / नूतन चौक सरकंडा का बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक ने आज संध्या डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति के अध्यक्ष भुवन वर्मा के साथ प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया । वहां व्याप्त समस्याओं अव्यवस्थाओं को अवलोकन किये । उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिये अति शीघ्र ही व्याप्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा प्रतिमा स्थल भव्यता के साथ साज सज्जा की जाएगी । भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ जब भी सरकंडा बिलासपुर आते हैं । सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने स्थित डॉ खूबचंद बघेल प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित करना नहीं भूलते वही नगर प्रशासन निर्वाचित जनप्रतिनिधि समस्याओं को समिति द्वारा अनेक बार लिखित एवं मौखिक ध्यानाकर्षण कराने के बाद भी परिसर की जीर्णोद्धार व साज-सज्जा नहीं किया गया है ।

महापौर रामशरण यादव 19 जुलाई 2020 में स्वयं डॉ बघेल के जन्मदिन पर पुष्पांजलि के दौरान अपने उद्बोधन में स्टील रेलिंग व सीढ़ी अतिशीघ्र लगाने की बात कहे थे । जो अब तक अधूरी है हमेशा की तरह वादे की और भूल गए । इधर शाम को यहां का नजारा बार से कम नहीं होता है । शाम से रात होते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है। नशे की सामान खाली पाउच व खाली बॉटल ,डब्बा कभी भी देखा जा सकता है । छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न दृष्टा का घोर अपमान पूरे छत्तीसगढ़ में इससे ज्यादा कही नही हो सकता है । विदित हो कि प्रतिमा स्थल पर पेडेस्टाल एवं प्रतिमा की स्थापना समिति के सदस्यों द्वारा अपने स्वयं के खर्चे पर स्थापित किया गया है। वही चौक का नामकरण 2009 में तात्कालिक महापौर अशोक पिंगले व एमआईसी में विधिवत पारित किया जा चुका है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *