अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस : खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कंपटीशन भी – चंचला , विभु सहित अनेक प्रतिभावान हुये सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस : खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कंपटीशन भी – चंचला , विभु सहित अनेक प्रतिभावान हुये सम्मानित
भुवन वर्मा बिलासपुर 8 दिसम्बर 2021
रायगढ़ । जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 दिन का वृहद कार्यक्रम रखा गया, जिसमें अदानी फाउंडेशन ने सहयोग किए जिससे कार्यक्रम सुंदर ढंग से व्यवस्थित तरीके से किया गया जिसमें खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का कंपटीशन भी रखा गया, 5 जोड़ी दिव्यांग लोगों को दिव्यांग राशि पुरस्कृत किए उमेश पटेल आर प्रकाश नायक , और दिव्यांग लोगों को सम्मानित भी किया गया, व्हील चेयर भी जरूरतमंदों को दिए जो खेल में जीते उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किए, खेल में बहुत सारे लोग विजेता रहे आर्यन यादव, विभु अग्रवाल खेल के साथ साथ डांस में विजेता रहे , चंचला पटेल को दिव्यांग होते हुए भी सामाजिक सेवा अच्छे शिक्षक के लिए सम्मानित किया गया l
माननीय उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहे विभु के डांस देखकर मैं बहुत खुश हुआ जज्बे से उसने डांस किया और अपने हुनर को बाहर निकाला , इस तरह हर किसी को अपनी दिव्यांगता को मात देते हुए अपने हुनर को पहचान करते हुए आगे बढ़ना चाहिए कहा l