राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ विवादास्पद कृषि कानून निरस्त

0
images

राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ विवादास्पद कृषि कानून निरस्त

भुवन वर्मा बिलासपुर 01 दिसंबर 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली – केंद्र सरकार के तीन विवादित कृषि कानूनों की वापसी आखिरकार महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद पूरी तरह हो चुकी है , अब पहले जैसा ही कृषि कानून लागू रहेगा। राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही औपचारिक तौर पर तीनों कृषि कानून अब निरस्त कर दिया गया है। हाल ही में कृषि कानून वापसी बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया था। तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने वाले विधेयक पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर दिये हैं। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही कानूनों की वापसी की औपचारिकता पूरी हो चुकी है।

विपक्षी दलों के विरोध के बीच हाल के वर्षों में सबसे तेजी से लोकसभा और राज्यसभा दोनों द्वारा तीन कृषि कानूनों की वापसी के बिल पर निरस्त की मुहर लगायी। इस विवादित कानून को लेकर बीते एक साल से किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बताते चलें कि एक साल से अधिक समय से देश भर में बड़े पैमाने पर किसानों के विरोध के बाद तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को उत्तरप्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में चुनावों से कुछ महीने पहले ही निरस्त करने की अचानक घोषणा कर दी। इस फैसला का जहां कुछ किसान संगठनों ने खुलकर स्वागत किया था तो वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि अभी आंदोलन जारी रहेगा। लेकिन कानून वापसी के बाद अभी भी एमएसपी को लेकर कुछ किसान संगठन आंदोलन कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *