तिल्दा नगरपालिका अध्यक्ष महेश का कांग्रेस में जाना लगभग तय

36
PhotoCollage_1574094426177

भुवन वर्मा, बिलासपुर 18 नवंबर 2019

जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे कार्यकर्ताओं का मनसा जानने पहुंचे तिल्दा इक्का दुक्का को छोड़कर सभी महेश को पार्टी में लेने के पक्ष में

तिल्दा नेवरा । तिल्दा नेवरा नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लगभग तय माना जा रहा है। आज कार्यकर्ताओं का मन टटोलने पर्यवेक्षक के रूप में रायपुर ग्रामीण जिला के अध्यक्ष नारायण कुर्रे तिल्दा कांग्रेस भवन पहुंचे थे। बताया जाता है कि 90% से अधिक वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महेश अग्रवाल को कांग्रेस में लेने के पक्ष में अपनी राय जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से महेश अग्रवाल के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की चर्चा नगर में जोरों से चल रही थी। सूत्रों से जानकारी मिली है कि कांग्रेस का प्रदेश आलाकमान महेश को कांग्रेस में लेने के पक्ष में था लेकिन उसके पहले वे चाहते थे कि स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मनःस्थिति भी इस बाबत जान लिया जाए। इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे आज दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यालय बैठक लेने पहुंचे, उनके साथ विशेष रूप से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के प्रतिनिधि रवि वर्मा भी आये थे। आज कांग्रेस भवन में तिल्दा नेवरा क्षेत्र के लगभग सभी प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में पहले ही उपस्थित थे। पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे नारायण कुर्रे ने सभी कांग्रेसजनों से एक एक करके रायशुमारी की। रायशुमारी का यह दौर लगभग 2 घंटे तक चलता रहा। अंत मे 3 बजे नारायण कुर्रे ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि 90% से अधिक कार्यकर्ताओं की राय है कि महेश अग्रवाल को कांग्रेस में शामिल किया जाना चाहिए एवं उनके पार्टी में शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि वे अपनी यह रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमिटी को सौंप देंगे और वे ही तय करेंगे कि पालिका अध्यक्ष का कांग्रेस प्रवेश कब और कहाँ और किस नेता के समक्ष कराना है।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए पर्यवेक्षक नारायण कुर्रे ने बताया कि बहुसंख्यक कार्यकर्ता महेश के कांग्रेस प्रवेश के पक्ष में है। जब संवाददाता ने उनकी राय पूछी तो उन्होंने कहा कि जब स्थानीय कार्यकर्ता उनको पार्टी में लेने के पक्ष में हैं तो हम भी यही चाहते है कि उनका जल्द से जल्द कांग्रेस प्रवेश हो। महेश अग्रवाल से बात करने पर उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हो रहे तीव्र विकास से वे काफी प्रभावित हैं , उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की किसान हितैषी एवं जनहितैषी नीतियों के कारण ही वे कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। आज की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओम गोयल, रामेश्वर गांधी, गौरीशंकर सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुनील सोनी, संयुक्त महासचिव राम गिण्डलानी,प्रदीप अग्रवल, शिव अग्रवाल,नगरपालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा,नेता प्रतिपक्ष सोनू मार्कण्डेय, नीरज राठी, पार्षद देवा दास टंडन, युवा मोर्चा के हर्षवर्धन शर्मा, पार्षद दिनेश साहू, दशरथ डहरिया, जितेंद्र ध्रुव, सौरभ सिरमौर, सनत सेन, हितेंद्र वर्मा, राकेश पांडेय सहित सभी पार्षद एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

तिल्दा ब्यूरो -दिलीप वर्मा की रपट

About The Author

36 thoughts on “तिल्दा नगरपालिका अध्यक्ष महेश का कांग्रेस में जाना लगभग तय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed