अध्यक्ष अपैक्स बैंक बैजनाथ चंद्राकर के आतिथ्य में हुआ विजया दशमी दशहरा मिलन समारोह
अध्यक्ष अपैक्स बैंक बैजनाथ चंद्राकर के आतिथ्य में हुआ विजया दशमी दशहरा मिलन समारोह
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 अक्टूबर 2021
बिलासपुर । विजयादशमी दशहरा के पावन अवसर पर आज अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंक परिवार द्वारा दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्क्त अवसर पर बैजनाथ चंद्राकर मुख्य आतिथ्य के आसंदी से
सभी को असत्य पर सत्य की जीत विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामायण और राम व माता कौशल्या का छत्तीसगढ़ से आत्मीय रिश्ता रहा है । उक्क्त अवसर पर बिलासपुर ब्रांच के शाखा प्रबंधक सीएल यादव, सहायक प्रबंधक आलोक यादव , सहायक प्रबंधक श्रीमती अर्चना तिवारी, लेखा अधिकारी बी के साहू ,पुष्प लता कोसरिया, विजय जायसवाल ,चेतन सिंह चौहान, विनीत नायक एवम जिला सहकारी बैंक के सीईओ प्रभात मिश्रा और आशीष दुबे
शाखा बिलासपुर के श्री राम त्रिपाठी, अभी राम ,नैना ठाकुर, अनीता साहू, गोपाल यादव उपस्थित थे ।