असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी दशहरा उत्सव इस वर्ष नहीं होगा : प्रशासन से नहीं मिली अनुमति
असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी दशहरा उत्सव इस वर्ष नहीं होगा : प्रशासन से नहीं मिली अनुमति
भुवन वर्मा बिलासपुर 13 अक्टूबर 2021
बिलासपुर : असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी दशहरा उत्सव इस बार बिलासपुर में नहीं आयोजित होगा । इस कारण बिलासपुर शहर में इस दशहरे पर कहीं भी रावण दहन नहीं होगा। शहर में जितने भी प्रमुख स्थानों पर प्रख्यात रावण दहन समितियों द्वारा रावण का पुतला बनाकर उनका दहन किया जाता रहा है। वहां कहीं भी अभी तक रावण के पुतले का निर्माण नहीं हुआ है। जानकारी मिल रही है कि प्रशासन की ओर से दशहरा उत्सव व रावण दहन उत्सव मनाने की अनुमति नहीं दिए जाने के कारण इस साल रावण का दहन नहीं हो पाएगा। कोविड-19 और उसके संक्रमण से उत्पन्न खतरे से बचाव के लिए प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है। शहर के सभी प्रमुख रावण दहन समितियों के आयोजन में रावण दहन के दौरान हजारो लोग इकट्ठा होते रहे हैं। इस भीड़ भाड़ के चलते कोई संक्रमण से होने वाले खतरे को देखते हुए ही प्रशासन के द्वारा इसकी अनुमति नहीं दी गई है ।
बिलासपुर की सभी प्रमुख द्वारा समितियों बुधवारी, शनिचरी, नूतन कालोनी और बस स्टेंड पुलिस मैदान सहित सभी प्रमुख समितियों अपनी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली थी । प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण इस बार वहां ना तो रावण का पुतला बनेगा और रावण दहन होगा.!! इस बाबत नगर निगम के महापौर रामशरण यादव से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि अभी तक जिला प्रशासन से कोई नहीं जानकारी नही मिली है। अगर जिला प्रशासन के द्वारा इसकी अनुमति मिलती है तो रावण दहन किया जाएगा।