भूपेश सरकार का सख्त आदेश आज जशपुर,बलरामपुर एवम बीजापुर कलेक्टर की छुट्टी , तीनो मंत्रालय अटैच: मूक-बधिर बच्चियों के साथ दुष्कर्म घटना दिव्यांग छात्रावास में
भूपेश सरकार का सख्त आदेश आज जशपुर,बलरामपुर एवम बीजापुर कलेक्टर की छुट्टी , तीनो मंत्रालय अटैच: दिव्यांग छात्रावास में मूक-बधिर बच्चियों के साथ दुष्कर्म घटना
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 सितंबर 2021
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिव्यांग छात्रावास प्रकरण में स्वयं संज्ञान में लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं । सरकार मूक-बधिर बच्चियों के साथ चौकीदार-केयरटेकर की ज्यादती पर जशपुर और पंडो जनजाति की मौत मामले में बलरामपुर कलेक्टर की सामान्य प्रशासन विभाग ने जशपुर और बलरामपुर सहित तीन जिलों के कलेक्टर बदल दिए हैं।
दिव्यांग छात्रावास में मूक-बधिर बच्चियों के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न की घटना के बाद राज्य सरकार ने आज जशपुर कलेक्टर महादेव कावड़े की छुट्टी कर दी। उन्हें वहां से हटाकर मंत्रालय बुला लिया गया है। अब वह जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।
2008 बैच के आईएएस महादेव कावड़े की जगह 2012 बैच के रितेश कुमार अग्रवाल को जशपुर का कलेक्टर बनाया जा रहा है। रितेश कुमार अग्रवाल अभी बीजापुर कलेक्टर हैं। रायगढ़ के अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को बीजापुर का कलेक्टर बनाकर भेजा जा रहा है। कटारा 2013 बैच के आईएएस अफसरहैं।
वहीं, पंडो जनजाति के लोगों की लगातार हो रही मौत से किरकिरी झेल रही सरकार ने बलरामपुर कलेक्टर की भी छुट्टी कर दी है। वहां से 2013 बैच के आईएएस इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को हटाकर संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव बना दिया गया है। चंद्रवाल की जगह अब 2014 बैच के कुंदन कुमार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर होंगे। कुंदन अभी कोरबा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज तीन कलेक्टरों को बदलने के आदेश जारी कर दिए।
दिव्यांग केंद्र में दरिंदगी के बाद जागी सरकार: सभी कलेक्टर और SP को छात्रावासों के निरीक्षण का आदेश; CM ने कहा- लापरवाह अफसरों-कर्मचारियों को सस्पेंड कर FIR कराएं ।22 सितम्बर को छात्रावास में एक बच्ची का रेप हुआ था आरोप है, जशपुर के समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की। उनके कपड़े फाड़ दिए। उक्क्त संस्था का संचालन खनिज न्यास मद के तहत राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से किया जाता है।
छात्रावास अधीक्षक निलंबित, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मामला सामने आने के बाद केस दर्ज हुआ और पुलिस ने आरोपी केयर टेकर और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया। सामने आया कि इस केंद्र में अधीक्षक रात में नहीं रहते थे। अफसरों ने कई दिनों से छात्रावास की ओर झांका तक नहीं था।
सरकार ने 3 दिन बाद केंद्र के अधीक्षक संजय राम को निलंबित कर दिया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक विनोद पैकरा को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।