स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में अभियंता दिवस पर विविध आयोजन
स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में अभियंता दिवस पर विविध आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 सितंबर 2021
भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई में अभियंता दिवस पर भारत रत्न से सम्मानित महान अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती का आयोजन 15 सितंबर को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी, अधिकारी, प्राध्यापक एवम छात्र छात्राओं को इंजीनियर्स डे की बधाई देते हुए कर्नाटक के मुदायेहल्ली नमक स्थान पर जन्मे सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने समय के महान इंजीनियर, वैज्ञानिक और निर्माता के रूप में देश की सेवा से अपना जीवन समर्पित करने वाले सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को भारत नही बल्कि विश्व के महान प्रतिभाओं में गिना जाता है। उनका जन्मदिवस, किए हुए कार्यों के योगदान को स्मृति में लाने के लिए अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कुलपति जी ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापक को सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की अनुशासित जीवन की कार्यप्रणाली पर रोशनी डालते हुए, उदाहरण देते हुए उनके प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के समन्वयक डॉक्टर आशीष पटेल व समस्त प्राध्यापक गण एवम पीएचडी शोधार्थी उपस्थित रहे।