राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार सरावगी का बिलासपुर आगमन: हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र एवम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में पौधारोपण उपरांत किये माँ महामाया दर्शन – 19 सितंबर को नगर के अनेक कार्यक्रमो एवम अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल

0
1004D860-D1C8-4C23-AB8B-819A9445B92D

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार सरावगी का बिलासपुर आगमन: हरिहर ऑक्सीजोन परिक्षेत्र के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका में पौधारोपण उपरांत किये माँ महामाया दर्शन – 19 सितंबर को नगर के अनेक कार्यक्रमो एवम अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल

भुवन वर्मा बिलासपुर 18 सितंबर 2021

बिलासपुर । डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार सरावगी जिंदल का मंगलमय पदार्पण 18 सितंबर से तीन दिन के लिए बिलासपुर छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है , बिलासपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज 4:30 बजे हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र सेंदरी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका में देव व फलदार पौधों का रोपण उपरांत महामाया दर्शन रतनपुर किये । 19 सितंबर 2021 का कार्यक्रम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पुराना बस स्टैंड बिलासपुर चित्र पर माल्यार्पण 11:00 बजे अग्रवाल सभा भवन अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर में सम्मान समारोह का आयोजन साथ ही 12:00 से 2:00 के बीच महिला प्रकोष्ठ में आशीर्वचन कार्यक्रम केसरवानी भवन इमली पारा में किया गया है ।

उक्क्त कार्यक्रम श्रीमती किरण सिंह प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष टीम के द्वारा होगा । उपरांत 4:00 बजे संजीवनी हॉस्पिटल के डॉ विनोद तिवारी ऑडिटोरियम वेयर हाउस रोड में सुशील कुमार का सम्मान वह वक्तव्य समारोह का भब्य आयोजन किया गया है । पश्चात 20 सितंबर 2021 वृद्धा आश्रम पुलिस लाइन के पास 8:30 को कार्यक्रम होगा । वही श्री कृष्ण गौशाला दयालबंद बिलासपुर के भ्रमण अवलोकन पश्चात 12:00 बजे चकरभाटा एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे । सम्पूर्ण कार्यक्रम में विशेष सहयोगी राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती जया सिंह जूदेव प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर पाठक ब्रह्मचारी कैलाशी प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती किरण सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष। श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव एवं श्रीमती रानी साहिबा जया सिंह जी जूदेव जशपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र अग्रवाल राजू प्रदेश, उपाध्यक्ष श्रीमती शेफाली निर्मल घोष, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर श्रीमती अनीता अग्रवाल, प्रदेश सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता भुवन वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता तिवारी , संगठन के संरक्षक महोदय डॉक्टर विनोद तिवारी एवं विशेष कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता एवं सहयोगी राजू सुल्तानिया उमेश मुरारका , कैलाश गुप्ता , श्रीमती क्षमा सिंह , डी पी गुप्ता , डॉ ललित मखीजा, लक्ष्मण चंदानी, संजय मुरारका , डॉ प्रफुल्ल शर्मा राकेश तिवारी , मोहन अग्रवाल अग्रवाल ट्रांसपोर्ट , महेंद्र जैन , रामदयाल निर्मलकर ,भरत पटेल लोफंदी,कमांडेंट अशोक वर्मा,डीएसपी आर एस यादव, रामेश्वर सोनी, दूज राम पौधा प्रेमी, भूषण यादव एवं समस्त कार्यकर्ता गण का सराहनीय योगदान है ।


About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed