बिलासपुर में रपटा बंद, नदी के किनारों पर अलर्ट: शनिचरी रपटे के ऊपर से बह रहा है अरपा का पानी, प्रशासन ने लोगों की आवाजाही पर लगाई रोक; कई निचले इलाकों में पानी भरा
बिलासपुर में रपटा बंद, नदी के किनारों पर अलर्ट: शनिचरी रपटे के ऊपर से बह रहा है अरपा का पानी, प्रशासन ने लोगों की आवाजाही पर लगाई रोक; कई निचले इलाकों में पानी भरा
भुवन वर्मा बिलासपुर 15 सितंबर 2021
बिलासपुर । सावधान हमारे शनिचरी रपटा के ऊपर बह रहा है अरपा नदी का पानी पार करने की कोशिश न करे । पिछले 3 दिन बिलासपुर जिले में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है, हालांकि इसी बरसात के कारण यहां अब सिंचाई की चिंता खत्म हो गई है। बारिश की वजह से अरपा भैंसाझार बांध भी लबालब हो गया और प्रशासन को बांध के गेट खोलने पड़े। गेट खुलने से अरपा नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी में तेजी से पानी आया शहर के बीच से बहने वाली अरपा के दोनों किनारों पर भी पानी चढ़ गया। बुधवार की दोपहर शनिचरी बाजार रपटा भी बढ़े हुए जल स्तर की वजह से डूब गया। नदी का पानी उसके ऊपर से बहने लगा। यह रपटा चांटीडीह, राजकिशोर नगर, मोपका, सीपत, कोरबा, जांजगीर जाने वाले हजारों लोगों की आवाजाही का जरिया है। हालांकि अरपा में और पुल भी हैं, लेकिन रपटा लोगों के लिए शार्टकट पड़ता है, इसलिए इसी से आनाजाना किया जाता है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर शनिचरी रपटा से लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई तो वहीं सरकंडा, जूना बिलासपुर और दोमुहानी समेत अरपा नदी के तटीय और निचले इलाकों में सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह लोगों को जान जोखिम में डाल कर नदी नालों को पार कर जाना पड़ रहा है।
बीते 24 घंटों के दौरान बिलासपुर में 33.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह आंकड़ा औसत बारिश के आंकड़े से अधिक है। जिले से लगे कोटा के ग्राम छपरा पारा, ग्राम पंचायत मोहली, टेंगनमाढ़ा, बेलगहना में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए है। गांव में पानी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है। नदी नाले भी उफान पर आ गए है। जिसकी वजह से लोगों को उन्हें पार करके एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भारी जलभराव के कारण कोटा का आसपास के कुछ गांव का संपर्क के भी टूट गया हैं।