अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आज इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया (ICSI) के साथ : शैक्षणिक सहयोग के अंतर्गत एम ओ यू पर हुआ हस्ताक्षर

170
IMG-20210915-WA0033

अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आज इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया (ICSI) के साथ : शैक्षणिक सहयोग के अंतर्गत एम ओ यू पर हुआ हस्ताक्षर

भुवन वर्मा बिलासपुर 15 सितंबर 2021

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आज दिनांक 15 सितंबर 2021 को इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया (ICSI) के साथ शैक्षणिक सहयोग के अंतर्गत एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया l विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा एवं आइसीएसाई की ओर से आई सी एस आई के अध्यक्ष नागेंद्र डी. राव के द्वारा कुलपति महोदय आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी के उपस्थिति में हस्ताक्षर का कार्य संपन्न हुआ l
इस अनुबंध के तहत दोनों शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ दिए जाने का उल्लेख है , इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं वित्तीय विभाग में प्रत्येक वर्ष 3 छात्र-छात्राओं को आइसीएसाई के द्वारा सिग्नेचर अवार्ड भी दिया जाएगा l
इस अनुबंध के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संगोष्ठीयो का भी आयोजन किया जावेगा l
इस अनुबंध के माध्यम से बिलासपुर शहर में आइसीएसाई का प्रथम स्टडी सेंटर विश्वविद्यालय में खोलने का भी प्रावधान किया गया है l
उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ एच. एस. होता ने ऐसे शैक्षणिक अनुबंध के विभिन्न पहलुओ के संदर्भ में चर्चा की l
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई जी ने किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सुधीर शर्मा ,अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एच .एस. होता, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ सुमोना भट्टाचार्य , सौमित्र तिवारी एवं विकास शर्मा उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के अंत में आइसीएसाई के द्वारा माननीय कुलपति महोदय को “शहीद की बेटी” प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया l

About The Author

170 thoughts on “अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में आज इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया (ICSI) के साथ : शैक्षणिक सहयोग के अंतर्गत एम ओ यू पर हुआ हस्ताक्षर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed