डॉ किरणमयी नायक अध्यक्ष राज्य महिला आयोग पुरी प्रवस पर : पहुची स्वामी निश्चलानंद जी के आश्रम सुख शांति समृद्धि हेतु लिए आशीर्वाद
डॉ किरणमयी नायक अध्यक्ष राज्य महिला आयोग पुरी प्रवस पर : पहुची स्वामी निश्चलानंद जी के आश्रम सुख शांति समृद्धि हेतु लिए आशीर्वाद
भुवन वर्मा बिलासपुर 3 सितंबर 2021
जगन्नाथपुरी । डॉ किरणमयी नायक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य महिला गत दिवस जगन्नाथ, भुवनेश्वर गई हुई थी । इस दौरान उन्होंने शंकराचार्य आश्रम पहुंच परम श्रद्धेय निश्चलानंद स्वामी जी से आशीर्वाद लिए और साथ ही प्रदेश की खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की भी आर्शीवाद ली ।डॉ नायक ने आश्रम के परिपेक्ष में कहीं की जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य जी जो गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य जी हैं । उनके आश्रम में जाना एक सुखद अनुभूति रही ,वहां पर यह सुंदर पद्यति बहुत अच्छी लगी कि ये वेद पाठी ब्राह्मण बच्चे जो कि वहां संस्कृत और वैदिक रीति रिवाजों का अध्ययन कर रहे हैं, ।
गुरुकुल पद्धति अनुकूल वातावरण में बच्चे वहां अध्ययन करते हैं भोजन के पूर्व प्रतिदिन मंत्र जाप करने के बाद ही भोजन लेते हैं। आप सबसे अनुरोध आश्रम आकर यहां की पद्धति का अवलोकन कर और ऐसे संस्कार हर घर में शुरूहोने चाहिए।उपरांत
उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक से उनके कार्यालय में भेंट किया और उनका आशीर्वाद लिये।
भुवनेश्वर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक, युवा कांग्रेस और NSUI के सदस्यों से मिली, सभी ने जगन्नाथ प्रभु का आशीर्वाद स्वरूप उनका प्रतीक मुझे भेंट किया और आत्मीयता से स्वागत भी किया।
गत दिवस राज्य महिला आयोग उड़ीसा के बुलावे पर भुवनेश्वर पहुंची ।
अध्यक्ष श्रीमती मीनाति बेहरा ने अपने 5 सदस्यों और ऑफिस के सदस्यों के साथ स्वागत किया ,
अपने आयोग की गतिविधियों और कार्यशैली की जानकारी भी
दिये।
सभी ने डॉ नायक से छतीसगढ़ के आयोग की जानकारी लिया , और यहाँ आकर आयोग की जनसुनवाई में उड़ीसा के प्रकरणों की संयुक्त सुनवाई में सहभागी होने के लिये भी सहमति दिये ।
About The Author







Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.