अटल विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन एवं तत्वावधान में : कल्याण कुंज वृद्धा आश्रम मे योगाभ्यास, दिनचर्या स्वास्थ्य विज्ञान मानसिक स्वास्थ्य व रोग मुक्त शरीर पर लगाई योगशाला

0
IMG-20210903-WA0033

अटल विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन एवं तत्वावधान में : कल्याण कुंज वृद्धा आश्रम मे योगाभ्यास, दिनचर्या स्वास्थ्य विज्ञान मानसिक स्वास्थ्य व रोग मुक्त शरीर पर लगाई योगशाला

भुवन वर्मा बिलासपुर 3 सितंबर 2021

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के योग विज्ञान विभाग के पीजीडिप्लोमा योग के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए. डी. एन. वाजपेई व विभागाध्यक्ष श्री सौमित्र तिवारी के तत्वाधान एवम विशेष मार्गदर्शन में आज कल्याण कुंज वृद्धाश्रम में योगाभ्यास व दैनिक दिनचर्या स्वस्थ वृत्त विज्ञान के बारे में विद्यार्थियों ने वृद्ध परिजनों को अवगत कराया और बतलाया कि योग हमें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी प्रदान करता है वह हमारे शरीर को रोगमुक्त रखता है इसके साथ-साथ उन्हें तनाव मुक्त रहने की विधि प्राणायाम व हास्य आसन के माध्यम से बतलाया गया व
विद्यार्थियो द्वारा वृद्ध परिजनों को फल व पौधो का वितरण किया गया
कार्यक्रम में पीजी डिप्लोमा के विद्यार्थी भावना , प्रीतिका , बनश्री, दिव्या व मनेश्वरी तथा योग अनुदेशक मोनिका पाठक व सत्यम तिवारी उपस्थित रहे !!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *