अटल विश्वविद्यालय के यूटीडी एनएसएस द्वारा गोद ग्राम लोफंदी, कोनी बिलासपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर विविध आयोजन
अटल विश्वविद्यालय के यूटीडी एनएसएस द्वारा गोद ग्राम लोफंदी, कोनी बिलासपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर विविध आयोजन
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अगस्त 2021
बिलासपुर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राज्य एन एस एस के दिशा निर्देशानुसार अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के गोद ग्राम लोफंदी, कोनी बिलासपुर में आजादी के अमृत महोत्सव तथा फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमें सर्वप्रथम ग्राम के स्कूली छात्र- छात्राओं के लिए चित्रकला, प्रश्न मंच और निबंध का आयोजन किया गया, जिसमें चित्रकला का विषय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और निबंध का विषय वीर जवान रखा गया था, इसके साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी भी स्वयंसेवकों द्वारा प्रदान किया गया, तत्पश्चात सरपंच रामाधार सुनहले एवं उपसरपंच प्रेम कुमार और सरपंच प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित समाज सेवक रॉकी सुनहले, ग्रामवासी और छात्र छात्राओं के साथ स्वयंसेवकों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत जागरूकता हेतु दौड़ लगाई और रोज व्यायाम करने की बात कही।
कार्यक्रम अधिकारी गौरव साहू ने बताया कि 24 अगस्त से 28 सितंबर 2021 तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिशु संरक्षण माह मनाया जा रहा है और इस कार्यक्रम के तहत हमारे स्वयंसेवक गोद ग्राम के आंगनबाड़ी में जाकर 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की सिरप और 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आई एफ ए सिरप के बारे में अवगत कराएंगे और भरपूर प्रयास करेंगे कि बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण अवश्य रूप से हो फिर सभी सभी स्वयंसेवकों ने आंगन बाड़ी के बच्चों को निर्देशनुसार जानकारी प्रदान की और फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सौमित्र तिवारी द्वारा बनाया गया प्रोटीन और विटामिन का चार्ट दिखा कर बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में बताया क्या जिसमें ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका व कुछ ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त हुआ इस दौरान स्वयंसेवक सूरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी, उज्जवल सिंह, प्रियांशु मिश्रा, शुभम यदु, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विनय पटेल आदि की उपस्थिति रही।
यह सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए डी एन वाजपेई जी के मार्गदर्शन व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू के निर्देशानुसार किए गए ।