संघ प्रमुख मोहन भागवत पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद से आशीर्वाद लेने पहुचे गोवर्धन मठ पुरी
संघ प्रमुख मोहन भागवत पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद से आशीर्वाद लेने पहुचे को गोवर्धन मठ पुरी
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 अगस्त 2021
पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज श्री के दर्शन एवं आशीर्वाद ग्रहण करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख माननीय सरसंघचालक मोहन भागवत जी अपने प्रमुख पदाधिकारियों के साथ गोवर्धन पीठ पूरी पहुंचकर दिव्य सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किए |इस अवसर पर पूज्य पाद जगतगुरु शंकराचार्य महा भाग ने राजनीति तथा विकास की अद्वितीय स्वस्थ परिभाषा देते हुए कहा कि विश्व कल्याण और समष्टि हित भावना से सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, संपन्न ,सेवा परायण ,स्वस्थ एवं सर्वहितप्रद व्यक्ति तथा समाज की संरचना विश्व स्तर पर राजनीति की परिभाषा उद्घोषित हो इस अलौकिक अद्भुत मार्गदर्शन प्राप्त कर श्री मोहन भागवत जी ने कहा कि पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज से अल्प समय में ही बहुत कुछ प्राप्त हो गया विदित हो कि जगतगुरु शंकराचार्य ने घोषणा की है कि आने वाले ३.५ साल की समय सीमा में भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा पुरी शंकराचार्य जी का यह उद्घोष पूरे विश्व में चर्चा का केंद्र बिंदु बना हुआ है पूरे विश्व की दृष्टि अभी गोवर्धन पीठ पूरी की ओर है, भारत के निर्माण एवं विश्व शांति का संदेश गुरुदेव भगवान के द्वारा जो अनुवरत प्रसारित हो रहा है जिससे हिंदुओं को आशा की किरण गोवर्धनमठ से निकलते दिखाई दे रहा है इस दिव्य प्रकल्प के सफल संचालन में सचिव स्वामी श्री निर्विकल्पानंद सरस्वती जी महाराज का विशेष योगदान है तथा विशेष सहयोगी ऋषिकेश ब्रह्मचारी ,श्री सुरेश सिंह जी, भृगु जी, भारद्वाज जी आदित्य जी एवं श्री राम कैलाश पांडे जी, सुयश जी का अत्यंत सराहनीय प्रयास कार्यक्रम को सफल बनाने में है जो दिन रात एक कर प्रथम चरण में नेपाल ,भूटान, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के संकल्प के पूर्ति में समर्पित है|इस श्रृंखला को स्थापित करने में राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रेमचंद्र झा जी आदित्य वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रयास अत्यंत सराहनीय है इसी क्रम में राजस्थान ,महाराष्ट्र केरल ,तमिलनाडु ,आंध्र प्रदेश ,उत्तर पूर्वी भारत के सातो राज्य, उड़ीसा हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश, बिहार ,छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की संगोष्ठी भी उत्साह पूर्वक आयोजित हुई है जिसमें भू मार्ग में हर प्रांत के प्रत्येक जिला में पंचायत स्तर तक आदित्य वाहिनी के युवा टीम सनातनी सेना बनाने का संकल्प संचालित है पूज्य पाद गुरुदेव भगवान शंकराचार्य जी ने अपने संदेश में कहते हैं कि मठ मंदिरों को शिक्षा ,रक्षा, संस्कृति ,धर्म एवं मोक्ष का केंद्र बना कर समाज को सुबद्ध तथा स्वावलंबी बनाने के अभियान से जोड़कर जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए इससे पहले 16 अगस्त को देश के विभिन्न प्रांतों से छत्रिय समाज के प्रतिनिधियों तथा 23 अगस्त को बंगाल के 100 से अधिक सदस्यों ने पुरी पीठ में पधार कर विशेष मार्गदर्शन प्राप्त किया पूरे देश में धर्म एवं राष्ट्र रक्षा, जन जागरण अभियान के संचालन में श्री अश्वनी मलिक जी पीठ परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष ,आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मोती लाल रंगा राष्ट्रीय महामंत्री एवं मातृप्रसाद मिश्र राष्ट्रीय महामंत्री आदित्य वाहिनी के साथ आनंद वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर इंदिरा झा , राष्ट्रीय महामंत्री ,श्रीमती सीमा तिवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा शर्मा एवं नीलम झा का विशेष योगदान अत्यंत सराहनीय है |
About The Author




Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.