दीदी के घर पहुंच अध्यक्ष विधानसभा ने बंधवाई रक्षासूत्र: ब्रम्हाकुमारी बहनों ने भी डॉ. महंत को बांधी राखी

1
IMG-20210822-WA0067

दीदी के घर पहुंच अध्यक्ष विधानसभा ने बंधवाई रक्षासूत्र
ब्रम्हाकुमारी बहनों ने भी डॉ. महंत को बांधी राखी

भुवन वर्मा बिलासपुर 22 अगस्त 2021

कोरबा । भाई-बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रक्षाबंधन के दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपनी दीदी संतरा देवी महंत के कोरबा जमनीपाली स्थित निवास पहुंचकर रक्षासूत्र बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार पूरे परिवार के साथ मिलकर मनाया। इस मौके पर डॉ. महंत के अनुज राजेश महंत सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। कोरबा में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सांसद ज्योत्सना महंत के निवास पहुंचकर स्पीकर डॉ. महंत को रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन की बधाई दी। इस अवसर पर निवास में पहुंचे बहनों से भी डॉ. महंत ने रक्षा सूत्र बंधवाया। कोरबा के बाद डॉ. महंत ने गृह जिला जांजगीर-चाम्पा स्थित गृहग्राम सारागांव में अपनी बहन धन बाई, सकुन देवी, सावित्री देवी से भी रक्षासूत्र बंधवा कर रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत दास महंत, रश्मि सिंह,किरण चौरसिया, रज्जाक अली सहित अन्य लोग उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश व क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है।

About The Author

1 thought on “दीदी के घर पहुंच अध्यक्ष विधानसभा ने बंधवाई रक्षासूत्र: ब्रम्हाकुमारी बहनों ने भी डॉ. महंत को बांधी राखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *