हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परिक्षेत्र के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर अध्यक्ष एवं मंडल आयोग के सदस्यों का हुआ सम्मान: मुख्यअतिथि बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक

0
89EF0CEA-F90E-4D97-91D6-DA0827857131

हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परिक्षेत्र के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर अध्यक्ष एवं मंडल आयोग के सदस्यों का हुआ सम्मान: मुख्यअतिथि बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 अगस्त 2021

बिलासपुर । जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति बिलासपुर एवं हरिहर ऑक्सीजन जोन परिक्षेत्र द्वारा छत्तीसगढ़ निगम मंडल में पदस्थ पदाधिकारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और शासन से दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर रहे इस अवसर पर श्री अटल श्रीवास्तव जी अध्यक्ष पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ प्रमोद नायक जी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर राजेंद्र धीवर उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ रविंद्र सिंह जी सदस्य योगायोग छत्तीसगढ़ श्रीमती अंबालिका साहू सदस्य श्रम कल्याण मंडल रविंद्र सिंह अध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर एवं समस्त निर्वाचित सदस्य गण का सम्मान समारोह किया गया ।

हरिहर ऑक्सीजन वृक्षारोपण परिक्षेत्र के तृतीय स्थापना दिवस के पावन अवसर पर हमारे बिलासपुर के नवनियुक्त पदाधिकारियों

का अभिनंदन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।

अतिथियों का श्रीफल साल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ।


गरिमामय सम्मान समारोह प्रार्थना भवन, खारंग जल संसाधन संभाग आईजी आफिस रोड, बिलासपुर आयोजित कियागया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैजनाथ चंद्राकर ने हरिहर ऑक्सीजन एवं डॉक्टर बघेल सेवा समिति के द्वारा मांगों को पूर्ण करने की आश्वासन दे कर उद्यान के रूप में विकसित करने के लिए शासन स्तर पर सहयोग करने की बात कही ।

डॉ खूबचंद बघेल चौक सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने मार्ग को डॉ खूबचंद बघेल मार्ग घोषित के मांग पर सेंट्रल लाइब्रेरी के पत्र व्यवहार में डॉ खूबचंद बघेल प्रतिमा स्थल के सामने लिखने बावत एमआईसी में प्रस्ताव पास करने की कृपा करेंगे । वही डॉ खूबचंद बघेल चौक से राजकिशोर नगर मार्ग को डॉ खूबचंद बघेल मार्ग कि प्रस्ताव भी पारित करने की मांग पर प्रमोद नायक में निगम से पूर्ण कराने की बात कही ।

हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र के अरपा नदी तट में लाइनिंग निर्माण के मांग पत्र

हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा साईड ,रतनपुर रोड सेंदरी में सुरक्षा घेरे के साथ विगत दो वर्ष में अब तक पांच अलग-अलग सेक्टरों के साथ 455 देव , फलदार एवं छायादा। वृक्षारोपण परीक्षेत्र अरपा के तट में होने की वजह से कटाव बढ़ने पर पौधों को नुकसान होने की संभावना लगातार बनी हुई है । तुरकाडीह पुल से हरिहर ऑक्सीजन तक अरपा के किनारे तट निर्माण कर नदी के कटाव को रोकने और पौधारोपण को बचाने में कारगर साबित होगा । अटल श्रीवास्तव ने अरपा के तट नदी पर लाइनिंग कार्य हेतु शासन स्तर पर यथाशीघ्र कराने की बात कही ।

संयोजक:- भुवन वर्मा, डॉ शंकर यादव, पवन सोनी
आयोजन मंडल:- पूर्णा चन्द्रा, सुरेश कश्यप, आर. के. तावड़कर, तारा साहू, रामेश्वर सोनी, किशोर दुबे, राजेश गुप्ता, लक्ष्मण चंदानी, रामकुमार वर्मा, श्रीमति ओमिशा वर्मा, प्रिय दुबे, मोहित श्रीवास, पारस बजाज, दिनेश शर्मा, सी.के. जायसवाल, संतोष श्रीवास, श्रीमती नंदनी पाटनवार, श्रीमती मनीषा नायक, श्रीमती सृष्टि वर्मा, श्रीमती रंगिया प्रधान, मनीष श्रीवास, आनंद महाड़िक, श्रीराम यादव, हिलेन्द्र ठाकुर एवं समस्त सदस्यगन उपस्थित थे ।

कार्यक्रम का आयोजक :
डॉ. खूबचंद बघेल सेवा समिति बिलासपुर / हरिहर आक्सीजोन
वृक्षारोपण परिक्षेत्र अरपा साईड सेंदरी रतनपुर रोड बिलासपुर ने किया , 9827124304,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed