अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 75 बलिदानी परिवार को सम्मानित करेगा अटल विश्वविद्यालय – बाजपेयी
अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 75 बलिदानी परिवार को सम्मानित करेगा अटल विश्वविद्यालय – बाजपेयी
भुवन वर्मा बिलासपुर 14 अगस्त 2021
बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिवार ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 75 बलिदानी परिवार को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें बिलासपुर संभाग के शहीद परिवार जिन्होंने अपने भारत देश के लिए सर्वश्व कुर्बान किया है। माननीय कुलपति अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी जी का मानना है, कि ऐसे परिवार को सम्मानित करना विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात होगी। समाज को उनके परिवार के द्वारा किए गए त्याग को सामाजिक स्वीकारोक्ति तथा सामाजिक संबल मिलता है। इसकी शुरुआत 75 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शहीद नूतन सोनी (जनरल ड्यूटी) जम्मू कश्मीर के राजौरी मे आतंकी मुठभेड़ में दिनांक 9-1-2001 को भारत वासियों की रक्षा करते हुए शहीद हुए। उनकी याद में रतनपुर में शहीद नूतन चौक बनाया गया है। व शा.हायर सेकेंडरी स्कूल,रतनपुर का नाम शा.नूतन सोनी उच्च. मा. शाला,रतनपुर में नामकरण किया गया है।