अटल विश्वविद्यालय के यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम लोफंदी, कोनी में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता व पौधारोपण

0
IMG-20210812-WA0072

अटल विश्वविद्यालय के यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोदग्राम लोफंदी, कोनी में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता व पौधारोपण

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 अगस्त 2021

बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के गोदग्राम लोफंदी, कोनी , बिलासपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता, पौधारोपण व ग्राम में वैक्सीनेशन की रफ्तार जानने की उद्देश्य के साथ पंचायत भवन में जाकर जानकारी ली गई, जिसमें कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी डॉ प्रफुल्ल जी ने बताया कि ग्राम में लोग वैक्सीनेशन में अच्छी रूचि दिखा रहे हैं कुछ ही है जो वैक्सीनेशन के पक्ष में नहीं है, परंतु अभी ग्राम में वैक्सीनेशन की स्थिति को देखा जाए तो यह 90% तक पूर्णता की ओर है।
यूटीडी कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू ने बताया कि ग्राम के लोग काफी जागरूक है, यह कोरोना से बचाव हेतु अच्छा है कि ग्राम में लगभग 90% तक वयस्क व बुजुर्ग वैक्सीनेट हो चुके हैं और जो वैक्सीन लगवाना नहीं चाह रहे उनसे हमारे वॉलिंटियर्स घर तक पहुंचकर वैक्सीन लगवाने से होने वाले लाभ से अवगत करा रहे हैं, ग्राम सरपंच श्री रामाधार सुनहले जी ने बताया कि हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड ग्राम का है जिससे किसी को कोविड या किसी प्रकार से स्वास्थ्य की समस्या ना हो, वालंटियर्स ने ग्राम के वैक्सीनेशन सेंटर के साथ प्राथमिक स्कूल में पौधारोपण कराया,स्कुली विद्यार्थियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् राष्ट्रगान गाया गया व पंचायत में लोगों से जाकर मिले व उनकी समस्याओं को जानने और समाधान का प्रयास किया। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो सौमित्र तिवारी ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
इस दौरान ग्राम सरपंच श्री सुनहले जी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू, डॉ प्रफुल्ल, सचिव रोहित सुर्यवंशी, उपसरपंच प्रेम देवांगन,समाज सेवक मनोज कु सुर्यवंशी, पंच कृष्ण कुमार, प्राइमरी स्कूल के अध्यापक गण और वॉलिंटियर्स सूरज सिंह राजपूत, दीपक आदिले व ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed