धर्म सम्राट करपात्री जी की 114 वी जयंती संपन्न : राजसत्ता पर धर्म सत्ता का नियंत्रण आवश्यक, गौ रक्षा दिवस के रूप में मनाया गया पवन दिवस को
धर्म सम्राट करपात्री जी की 114 वी जयंती संपन्न:
राजसत्ता पर धर्म सत्ता का नियंत्रण आवश्यक,
गौ रक्षा दिवस के रूप में मनाया गया पवन दिवस को
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 अगस्त 2021
मारवाड़ी कुआं शिव मंदिर प्रांगण में उत्साह पूर्वक धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जयंती मनाया गया इस पावन महोत्सव में आचार्य पंडित जमन शास्त्री जी पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पावन सानिध्य में विशेष रुद्राभिषेक का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ श्री शास्त्री जी ने अपने संबोधन में बताया कि धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज का योगदान इतिहास में सदैव स्मरणीय रहेगा उन्होंने अपने कठोर साधना तपस्या तथा वैदुष्य के बल पर धर्म संस्कृति तथा राष्ट्र रक्षा तथा अखंडता के लिए जो कार्य संपादन किए आज भी प्रेरणादाई हैं गौ रक्षा, वैश्विक यज्ञो का संपादन ग्रंथ लेखन सभा संगोष्ठी शास्त्रार्थ तथा आध्यात्मिक क्रांति का संचार करना हिंदुओं के प्रशस्त मान बिंदुओं के लिए कठिन संघर्ष कर समाज को जागृत करना राजनीतिक दलों को धर्म नियंत्रित शासन करने की प्रेरणा देना अत्यंत महत्वपूर्ण हैl
देश का विभाजन हुआ तो उन्होंने भारत अखंड हो का उद्बोधन प्रदान किया सनातनी प्रचारक बनाने हेतु धर्मवीर दल का गठन किया आज भी इसी श्रृंखला में पूरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य महाराज द्वारा युवकों को धर्म समाज तथा राष्ट्र कल्याण के लिए आदित्य वाहिनी संस्था से जुड़कर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में तत्पर होने की आवश्यकता हैl
इस अवसर पर निम्न लोग उपस्थित हुए श्री प्रेम चंद्र भूषाणीया बीरेंद्र शर्मा दीपक राय संजय अग्रवाल घनश्याम ठाकुर हरिहर शर्मा राकेश उपाध्याय महेश गुप्ता सुनील शर्मा अनिल महेश्वरी भोला अग्रवाल अमित सोनी आदर्श अग्रवाल अनिल नागौरी नरेश केशरवानी हेमंत मल एवं शंकर शर्मा
आनंद वाहिनी से श्रीमती उषा मिश्रा सुषमा मिश्रा प्रतिमा गुप्ता कौशल्या वर्मा चित्तु साहू देवकी साहू सतरूपा वर्मा रेनू त्रिवेदी शालिनी त्रिवेदी ममता ठाकुर संगीता ठाकुर निवेदिता वर्मा सरिता शर्मा रामा पाठक वागीशा मिश्रा मधु बाघमार सुशीला वर्मा एवं अलका यादव उपस्थित रहीं।