अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने अपैक्स बैंक मुख्यालय नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नवनियुक्त ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्षो की प्रथम बैठक में किये अभिनंदन

अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने अपैक्स बैंक मुख्यालय नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नवनियुक्त ज़िला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्षो की प्रथम बैठक में किये अभिनंदन
भुवन वर्मा बिलासपुर 31 जुलाई 2021
रायपुर । अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला सहकारी बैंकों का अभिनंदन एवं विशेष बैठक का आयोजन किया गया । छत्तीसगढ़ राज्य अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने 31 जुलाई को अपैक्स बैंक मुख्यालय नया रायपुर में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के नवनियुक्त ज़िला सहकारी
केंद्रीय बैंक के अध्यक्षो की प्रथम मीटिंग आहूत की.. बैठक में स्कूल शिक्षा और सहकारिता मंत्री माननीय प्रेम साय सिंह टेकाम,पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा भी शामिल हुए.. बैठक में बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अम्बिकापुर के अध्यक्ष भी शामिल हुए.. नवनियुक्त अध्यक्षो का सम्मान से बैठक प्रारम्भ हुई.. बैठक में किसानों को खाद,बीज,एवं कृषि ऋण नियत समय मे उपलब्ध कराने और किसानों को लाभ पहुचाने पर चर्चा हुई, साथ ही ज़िला अध्यक्ष प्रमोद नायक ने किसानों को हो रही परेशानी सहित विभिन्न मुद्दों पर दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया..
प्रमोद नायक ने कहा कि.. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान और ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर केंद्रित योजनाओ को लागू कर रहे है.. किसानों के हिती में बड़े बड़े फैसले ले रहे है.. चाहे किसान ऋण माफी हो, समर्थन मूल्य 2500 देने की बात हो, गौधन योजना के तहत गोबर खरीदी हो, केंद्र सरकार द्वारा खाद के मूल्य वृद्धि पर छत्तीसगढ़ ने निर्णायक भूमिका अदा की.. प्रमोद नायक ने कहा कि.. छत्तीसगढ़ सरकार की बहुत सारी योजनाओ का सम्बंध सहकारी बैंक से है.. इसलिये हम सबको मुख्यमंत्री की योजनाओं को किसान और जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने कि जिम्मेदारी है, क्योकि हम जितना काम करेंगे जनता और किसानों को योजनाओ का लाभ मिलेगा.. बैठक में रजिस्टार एवं सचिव हिमशिखर गुप्ता, प्रबन्ध संचालक कांडे, अपैक्स बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण,ज़िला सहकारी बैंक के सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए..
About The Author
