स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण : अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के मोपका हॉस्पिटल परिसर में
स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण : अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के मोपका हॉस्पिटल परिसर में
भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जुलाई 2021
बिलासपुर । स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण करने का निर्णय बिलासपुर अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के अनुरूप एक विशेष बैठक हुई जिसमें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर MOPKAअस्पताल परिसर में वृक्षारोपण करने और आगामी अधिवेशन के संदर्भ में विचार किए जाने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम की शुरुआत में आस्था मंत्र का पठन किया गया इसके बाद अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने करोना काल में विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी महीनों में लंबित वार्षिक आम सभा को संपन्न किया जाना है राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेंद्र राजू अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल की प्रगति रुकी हुई है तथा शल्यक्रिया की योजना को भी मूर्त रूप देना है उन्होंने आशा प्रकट की कि 15 अगस्त के बाद यदि स्थिति सामान्य हुई तो परिषद का कार्य आगे बढ़ाया जा सकेगा इस अवसर पर किशन बुधिया को अग्रवाल सभा बिलासपुर का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर साल श्रीफल और बुके देकर सम्मानित किया गया श्री बुधिया ने अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए तन मन धन से इस संस्था को सहयोग देने की सहमति जताई आभार प्रदर्शन श्रीमती विद्या केडिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया इस अवसर पर विशेष रूप से डॉक्टर विनय पाठक, अरविंद दीक्षित, आरके बुधौलिया , सुधा मरदा ,राजू सुल्तानिया , कैलाश शर्मा ,दर्शन सिंह ,आर एस मिश्रा ,नित्यानंद अग्रवाल ,उमेश मुरारका ,हीरालाल अग्रवाल ,डी पी गुप्ता , कैलाश गुप्ता, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे