नूतन चौक (डॉ खूबचंद बघेल चौक) से इमली भाठा तक जर्जर सड़क : पार्षद श्याम साहू के नेतृत्व में मोहल्ले वासी 23 जुलाई को करेंगे चक्का जाम

0

नूतन चौक (डॉ खूबचंद बघेल चौक) से इमली भाठा तक जर्जर सड़क : पार्षद श्याम साहू के नेतृत्व में मोहल्ले वासी 23 जुलाई को करेंगे चक्का जाम

भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जुलाई 2021

बिलासपुर । नगर निगम की हालत जर्जर व बेलगाम हो चुकी है महापौर और प्रशासनिक अधिकारी सो रहे हैं । बजबजाती नाले जीता जाता उदाहरण डॉ बघेल चौक/ नूतन चौक सरकंडा से इमली भाठा तक की सड़क को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है पार्षद एवं व्यापारियों आमजन लोगों के अनेकों बार ज्ञापन व सूचना मांग के बाद भी निगम प्रशासन नहीं जागा । अंततः पार्षद को समस्त मोहल्ले वासी एवं कॉलोनी वासियों के साथ23 जुलाई को चक्का जाम पर बैठना पड़ रहा है । यह हाल नामदेव वार्ड नंबर 65 सरकंडा की है ।

आज पार्षद श्याम साहू को लिखित में एसपी आयुक्त को ज्ञापन देना पड़ रहा है कि सड़क नहीं बनाये जाने के कारण चक्का जाम किया जाएगा । ज्ञापन का विषय अनुसार सूचना के बाद भी जर्जर सड़क की मरम्मत ना होने के होने के कारण चक्का जाम करने की सूचना है ।

बात है कि नूतन चौक (डॉ खूबचंद बघेल चौक) से इमली भाठा तक जर्जर सड़क की है । इसके लिए निगम प्रशासन महापौर आयुक्त को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी आज दिनांक तक कोई सुध नहीं लिया गया है। पार्षद श्याम साहू ने बताया कि इसके अलावा सड़क किनारे बिछे पाइप लाइन लिकेज की मरम्मत के लिए भी कई बार बोलने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आयुक्त जोन अधिकारी इस समस्या से भलीभांति अवगत है। वार्डवासियों के अलावा नगर निगम द्वारा बनाये गये व्यापारिक प्रतिष्ठानों के व्यापारियों को भी आने-जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्ञात हो कि सुधार के लिये एक सप्ताह का समय भी दिया गया था जो अब तक नहीं हुआ और अब न होने पर चक्का जाम किये जाने की बात भी आज लिखित सूचना के माध्यम से पहले से ही अवगत करा दिया गया है।

समस्त वार्ड वासी महिला पुरुष , पार्षद श्याम साहू के नेतृत्व में दिनांक 23 जुलाई 2021 को नूतन चौक में प्रातः 10 से चक्का जाम करने जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की घटना होने पर सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। पार्षद ने प्रतिलिपि देते हुए
महापौर नगर पालिक निगम बिलासपुर छत्तीसगढ़ , पुलिस अधीक्षक बिलासपुर छत्तीसगढ़
,आयुक्त नगर पालिक निगम, बिलासपुर छत्तीसगढ़
एवम जोन प्रभारी सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ को लिखित ज्ञापन दिया गया है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *