छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की संचालक मंडल की बैठक : अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर हुए शामिल

छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की संचालक मंडल की
बैठक : अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर हुए शामिल
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 जुलाई 2021
रायपुर । भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नागरिक सहकारी बैंको के एम. डी./ पूर्णकालिक संचालक की नियुक्ति के संबंध में जारी किए गए परिपत्र में पुर्नविचार कर संशोधन करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन की आकस्मिक बैठक दिनांक 19 जुलाई 2021 को लक्ष्मी नागरिक सहकारी बैंक के सभागार रायपुर में आयोजित की गई। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर कैबिनेट मंत्री, छ०ग०शासन की मुख्य
आतिथ्य के तौर पर उपस्थित रहें। श्री बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी परिपत्र के आधार पर अधिकतम 15 वर्ष का निरंतर कार्यकाल पूर्ण कर चुके एम.डी./सीईओ को बैंक की सेवा से पृथक करना होगा। तीन साल के कुलिंग पिरेड के पश्चात् बोर्ड की आवश्यकता व भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति से पुनः पृथक किए गए एम-डी-सीईओ की नियुक्ति प्रदान की जा सकती है। उक्त नियम में फेडरेशन की बैठक में उपस्थित समस्त नागरिक सहकारी बैंकों के पदाधिकारियों द्वारा परिपत्र में पुर्नविचार कर संशोधन करने की मांग की गई। बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी परिपत्र के पालन करने से छोटे बैंकों को बहुत ज्यादा कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा, अतः इस पर पुर्नविचार करने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर व मुम्बई, केन्द्रीय सहकारी मंत्री, केन्द्रीय वित्त मंत्री व नैफसकाब मुंबई को पत्र जारी करने व आवश्यकता पड़ने पर उनसे प्रतिनिधि मंडल मिलकर परिपत्र के जारी होने से आ रही कठिनाईयाँ व तकलीफों के में अवगत कराते हुए उक्त परिपत्र के आदेश को संशोि 3/6 हेतु निवेदन करेंगे। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि उक्त परिपत्र में नेशनल फेडरेशन के द्वारा भी अमेंडमेंट हेतु मांग की जानी चाहिए व साथ ही इस परिपत्र में पुर्नविचार कर हेतु नैफसकाब को पहल करनी चाहिए। प्रशासनिक सेटअप में आर. सी. एस. व बोर्ड को अधिकार प्राप्त है कि छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश के अन्य समस्त नागरिक सहकारी बैंक उक्त परिपत्र के जारी होने से परेशान है परिपत्र में अमेंडमेंट होना चाहिए। बैठक के • पश्चात अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। फेडरेशन की बैठक में नागरिक सहकारी बैंक फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल व्यवसायिक सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह धाड़ीवाल, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरीषचंद्र सिंह, दुर्ग नागरिक बैंक के अध्यक्ष के अध्यक्ष कमल रुंगटा, प्रतिनिधि 3/6 थोबानी, बैंक संचालक रवि टेकवानी, लक्ष्मी महिला बैंक की संचालक श्रीमती ज्योति अग्रवाल, फेडरेशन उपाध्यक्ष तरुण
कुमार श्रीवास्तव, फेडरेशन संचालक नवरतन माहेश्वरी, नथमल शर्मा , व्यवसायिक सहकारी बैंक के सीईओ एम. कै. राठी लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक के सीईओ मनजीत सिंह हूरा उपस्थित थे।
About The Author
