अपेक्स बैंक शाखा भिलाई का नवीन साज-सज्जा के साथ हुआया भव्य शुभारंभ : बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक के कर कमलों से
अपेक्स बैंक शाखा भिलाई का नवीन साज-सज्जा के साथ हुआया भव्य शुभारंभ : बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपैक्स बैंक के कर कमलों से
भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जुलाई 2021
भिलाई । छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बैंक शाखाओं का विस्तार कर रही है । इसी कड़ी में ग्राहक सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अपेक्स बैंक शाखा भिलाई का नवीन साज-सज्जा के साथ दिनांक 15जुलाई.2021 को बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर केबिनेट मंत्री दर्जा , छत्तीसगढ़ शासन, एवं प्रबंध संचालक के.कांडे के करकमलों से लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर एजीएम एल. के.चौधरी, प्रबंधक अभिषेक तिवारी एवम शाखा प्रबंधक श्रीमती शुचिप्रभा शर्मा उपस्थित रही। उक्क्त अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक सहित अचल के लोग उपस्थित थे ।