मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दी रथयात्रा की बधाई

0
IMG-20210711-WA0048

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने दी रथयात्रा की बधाई

भुवन वर्मा बिलासपुर 11 जुलाई 2021

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनायें दी है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भगवान जगन्नाथ से सभी नागरिकों की सुख , समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना करते हुये अपने बधाई संदेश में कहा है कि प्राचीन काल से ही छत्तीसगढ़वासियों की भगवान जगन्नाथ में गहरी आस्था रही है। यहां प्रतिवर्ष भक्ति भाव से श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ , उनके भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के साथ रथयात्रा निकाली जाती रही है। महाप्रभु जगन्नाथ के धाम पुरी सहित संपूर्ण भारत में एक साथ निकलने वाली यह रथयात्रा सांस्कृतिक एकता और सौहार्द्र का प्रतीक है। प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है लेकिन अभी खतरा टला नहीं हैं , इसलिये सभी लोग जागरूकता और सुरक्षा बनाये रखें। मास्क , फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के अलावा उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा का रथ भी निकाला जाता है। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व भी है। विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह सौभाग्य है कि भगवान जगन्नाथ जी जीवंत स्वरूप इतिहास आज भी विद्यमान और जीवित है। उनके आशीर्वाद से ही छग राज्य की उन्नति सुख-समृद्धि प्रगतिमान है। महाप्रभु जी से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी के परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली आये और वर्तमान संकट कोरोना संक्रमण से समूचे मानव जगत का कल्याण करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *