सक्षम जन फाउंडेसन द्वारा प्रखर और शिखर वर्मा के जन्म दिन पर फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी द्वारा वृक्ष रोपण कर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाएं

2
IMG-20210709-WA0053

सक्षम जन फाउंडेसन द्वारा प्रखर और शिखर वर्मा के जन्म दिन पर फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी द्वारा वृक्ष रोपण कर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाएं

भुवन वर्मा बिलासपुर 9 जुलाई 2021

रायगढ । आज दिनांक 9 जुलाई को सक्षम जन फाउंडेसन द्वारा प्रखर और शिखर वर्मा के जन्म दिन की शुभ अवसर पर फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी खेल गांव पुरई में वृक्ष रोपण कर बच्चे के साथ जन्मदिन मनाएं साथ ,ही एकेडमी के प्रतिभावान बच्चो को लिए 35 जोड़ी जुता ,मोजा और 35 टी शर्ट डोनेट किए इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन ने बताए कि गांव की पहचान पूरे विश्व मे है, और मैं भी इस एकेडमी से जुड़ कर अपने आप को गौरवानवित महसूस कर रहा हु। मुझे खुशी होगी कि ये खिलाड़ी बच्चे एक दिन जरूर बड़े मुकाम पाएंगे ,इस अवसर पर खेल गांव पुरई की सरपंच और एकेडमी की अध्यक्ष श्रीमति उमा रिगरी , संरक्षक डी. आर कोसरे , अरुण वर्मा , अनुराधा वर्मा , शिखर वर्मा , प्रखर वर्मा , अशोक रिगरी , जैत राम पटेल , देवला भारती , आयुषी वर्मा , ओमकुमार ओझा , तोरण यादव ,कुलदीप यादव , सजना बंजारे , गुलसन राजपूत , निशा ओझा , ईश्वर,धंनु, लोकेश, निखिल , हरि सींग सोलंकी , प्रकाश जैन , सशांक जैन , प्रिया साहू जी, उपेंद्र सिंह सेंगर , अशोक कुशवाहा , मच संचालन नेहा ,डहरिया ने किए वही आभार व्यक्त रीति रिगरी द्वारा किया गया ।
रायगढ़ से चंचला पटेल की रिपोर्ट…

About The Author

2 thoughts on “सक्षम जन फाउंडेसन द्वारा प्रखर और शिखर वर्मा के जन्म दिन पर फ्लोटिंग विंग्स एकेडमी द्वारा वृक्ष रोपण कर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *