रमेश बैस के राजनैतिक व संवैधानिक अनुभव का लाभ झारखंड को मिलेगा : पार्टी पॉलिटिक्स नहीं करता, विकास की बातें करता हूं- राज्यपाल बैस
रमेश बैस के राजनैतिक व संवैधानिक अनुभव का लाभ झारखंड को मिलेगा : पार्टी पॉलिटिक्स नहीं करता, विकास की बातें करता हूं- राज्यपाल बैस
भुवन वर्मा बिलासपुर 7 जुलाई 2021
| रायपुर । त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है। नए राज्य का दायित्व मिलने के बाद श्री बैस ने कहा कि मैं पार्टी से पॉलिटिक्स कभी नहीं करता। मैं हमेशा विकास की बातें करता हूं। अब मुझे झारखंड की जिम्मेदारी दी गई है तो मेरी कोशिश राज्य सरकार के साथ मिलकर विकास की दिशा में कदम बढ़ाने की होगी। राज्यपाल
के राज्य सरकारों से सियासी टकराव के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर सही मन से काम करेंगे तो टकराव की स्थिति नहीं आती। राज्यपाल रमेश बैस दो दिन पहले ही त्रिपुरा से रायपुर अपने घर आए हैं। उन्होंने बताया त्रिपुरा से झारखंड भेजे जाने
पहले उनसे केंद्र जिम्मेदारी के सवाल पर श्री बैस ने सरकार ने पहले से कोई बात नहीं की थी। राजनैतिक और संवैधानिक उन्हें इसकी कामकाज में क्या अंतर है। दो साल पहले जानकारी भी नहीं थी । त्रिपुरा में काम करने के बाद अभी संवैधानिक पद की जानकारी हो गई है। वहां के अनुभवों के आधार पर कार्यक्रम तय होगा । झारखंड में भी अच्छा काम होगा । राज्य सरकार के साथ इसे तय कर मिलकर झारखंड का विकास हो, झारखंड वहां के आदिवासियों का विकास हो, इस पर कार्य योजना बनाकर विकास करेंगे।
त्रिपुरा में कई प्रस्ताव, शुरू हुए कार्य
उन्होंने कहा कि साल में एक बार राष्ट्रपति की राज्यपाल के साथ बैठक में मैंने कई प्रस्ताव दिए थे, जिन पर काम हुए हैं। कोलकाता से अगरतला प्रोटोकॉल रूट का प्रस्ताव मैंने दिया था, जो अब शुरू हो चुका है। अगरतला से बांग्लादेश होते हुए कोलकाता ट्रेन रूट पर काम चल रहा है। कोलकाता से अगरतला तक क्रूज चलाने का भी मैंने प्रस्ताव दिया था, जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसे हम शुरू करते हैं। धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के विकास में उन्न कोटी तथा नीर महल के अत्याधुनिक करण के साथ साज-सज्जा पर कार्य प्रस्तावित हुआ है ।
सरकार के साथ मिलकर करेंगे झारखंड का विकास
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ मिलकर करेंगे विकास गैर भाजपा शासित झारखंड की चुनौतियों के सवाल पर राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि अभी मैं वहां गया नहीं हूं तो पता नहीं है कि क्या परिस्थितियां हैं। एक राज्यपाल की जो भूमिका होती है, उसमें मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या आएगी। मुख्यमंत्री के साथ बैठकर काम करेंगे। वह हमें सहयोग करेंगे, हम उनको सहयोग करेंगे। यह हर सरकार चाहेगी, हर मुख्यमंत्री चाहेगा कि गवर्नर के साथ मिलकर रहेंगे, काम करेंगे तो प्रदेश का विकास होगा। हर कोई चाहेगा कि विकास होना चाहिए।
शुभकामनाएं के साथ सम्मान की राज्यपाल अनुसुईया ने झारखंड के राज्यपाल रमेशबैस का
राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल उइके ने श्री बैस को झारखण्ड के राज्यपाल बनने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बैस को शॉल और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।