हिंसक घटनाएं मारपीट हत्या तथा पारिवारिक प्रताड़ना पर अधिकारो के प्रति जागरूकता रैली :सभापति धनमति यादव के नेतृत्व में

0
Screenshot_20210705-162633

हिंसक घटनाएं मारपीट हत्या तथा पारिवारिक प्रताड़ना पर अधिकारो के प्रति जागरूकता रैली :सभापति धनमति यादव के नेतृत्व में

भुवन वर्मा बिलासपुर 5 जुलाई 2021

गरियाबंद : आज के इस सामाजिक जागरूकता के दौर में भी महिलाओं के ऊपर लगातार हिंसक घटनाएं मारपीट हत्या लूट दहेज प्रताड़ना, बलात्कार तथा पारिवारिक प्रताड़ना की घटनाएं सामने आ रही है। जिसे दूर करने के लिए हम महिलाओं को आप स्वयं खड़ा होना होगा और अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़नी होगी ,उक्त बातें आज ग्राम पंचायत गिरसूल विकासखंड देवभोग जिला गरियाबंद में आयोजित महिला हिंसा पर आयोजित जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के सभापति श्रीमती धनमती यादव ने कहीं , उन्होंने कहा कि समय रहते अगर महिलाओं को जागृत नहीं किया गया ,तो निश्चय ही आने वाला समय हम महिलाओं के लिए और भी खतरनाक साबित होगा ।इसलिए हमें और अन्य बहनों को आगे बढ़कर प्रशिक्षित होकर समाज और परिवार के हित के लिए अपने हित के लिए स्वयं जागृत होना पड़ेगा। आज की इस रैली यह साबित हो गया है, कि महिलाएं अब अपने हक की लड़ाई में आंखें लड़ने के लिए तैयार है, उन्होंने इस अवसर पर कोरोनावायरस के इस खतरनाक दौर से बचने के लिए सभी लोगों से आग्रह की हम सभी लोगों को टीका जरूर लगवाना चाहिए ।ताकि हम अपना और पूरे परिवार को सुरक्षित कर सकें ,आज कोरोना वायरस का तीसरा लहर की बात सामने आने लगी है ऐसे समय में हम महिलाओं को बैठकों समूह के माध्यम से प्रेरित करना होगा इस दौर में मैं आशा करती हूं, कि आप सभी इस कार्य में कर्मठता के साथ रुचि लेकर कोरोना काल के इस दौर से आम जनता को बचाने का प्रयास करेंगे ।इस अवसर पर श्रीमती दिलेश्वर यादव आर एस ओ एसएससी गिरसूल मितानिन ट्रेनर्स, श्रीमती लक्ष्मी मंगू राज सरपंच श्रीमान पोषण यादव, ग्राम पंचायत सचिव मधु नागेश एवं क्षेत्र के सभी नेता ने उपस्थित रहे ।इस अवसर पर वक्ताओं ने नशा मुक्ति बच्चों को कुपोषण तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा उपस्थित सभी मितानिन माता एवं बहनों ने रैली निकालकर महिला हिंसक के विरोध में जागरूकता रैली के तत्पश्चात सरपंच ने आभार प्रदर्शन किया ।क्षेत्र में इस कार्यक्रम के प्रति बड़ी उत्साह नजर आया तथा महिलाओं में जागरूकता झलक रही थी ,सभी लोगों ने सभापति धनमति यादव के प्रति एवं उनके कार्यों की सराहना की तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *