वनांचल के किसानों को खाद की आपूर्ति की नहीं होगी कमी.. खाद गोदाम के शिलान्यास करने पहुंचे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भूपेश सरकार है प्रतिबद्ध- बैजनाथ चंद्राकर

0

वनांचल के किसानों को खाद की आपूर्ति की नहीं होगी कमी.. खाद गोदाम के शिलान्यास करने पहुंचे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भूपेश सरकार है प्रतिबद्ध- बैजनाथ चंद्राकर

भुवन वर्मा बिलासपुर 28 जून 2021 धनिया सीपत से लौटकर

बिलासपुर । के सीपत ब्लॉक के धनिया ग्राम पंचायत में किसानों के लिए खाद की उपलब्धता हेतु खाद भवन का शिलान्यास किया गया है.. जिसके शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे अपेक्सबैंक के अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्रकार ने कहा कि.. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार किसानों की सुलभता और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है.. दरअसल सीपत के धनिया ग्राम पंचायत में खाद भवन का निर्माण किया गया है ताकि इसके आस पास स्थित वनांचल ग्राम पंचायतों के किसानों को खाद की सुलभता मिल सके.. इसी खाद गोदाम भवन के शिलान्यास करने अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और शासन से दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री बैजनाथ चंद्राकर पहुंचे.. जहाँ उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि.. 7 लाख 25 हजार टन खाद छत्तीसगढ़ के किसानों की जरूरत है.. लेकिन केंद्र की तरफ से छत्तीसगढ़ के किसानों के मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया गया है.. जबकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2 लाख 63 हजार 105 किसानों को खाद दिया जा चुका है..

जबकि 1.50 लाख किसानों को खाद प्रदान करना बाकी है.. इसके अलावा सहकारिता से जुड़े हुए कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए काम किया जा रहा है.. जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.. बैजनाथ चंद्राकर ने बताया कि.. पूरे प्रदेश में किसानों की सहायता के लिए 725 सोसायटी में भवन बनाने का काम किया जा रहा है.. उक्त अवसर पर बैजनाथ चंद्राकर अध्यक्ष अपेक्स बैंक कैबिनेट मंत्री दर्जा छत्तीसगढ़ ,दिलीप लहरिया पूर्व विधायक ,दुबे सिंह कश्यप ,राजेंद्र धीवर अध्यक्ष, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नागेंद्र राय, राजेश्वर भार्गव सभापति राजकुमार अंचल, संतोष दुबे ,राम नारायण राठौर प्रमोद जायसवाल, चित्रकान्त श्रीवास, ईश्वर पाटन वार, बूटन पाटन वार, मोहन सुशील पाटन वार ,रोशन जायसवाल, सहित बैंक , कृषि विभाग व ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *