बिलासपुर के पास लोफंदी गांव में वन विभाग का रवैया, “अंधा पीसे कुत्ता खाए” जैसा ; बिलासपुर में वन अफसरों की कुंभकर्णी निद्रा के कारण वन विभाग को लग रहा लाखों का चूना

0
6A77280C-0A9B-414C-954C-8995150CDCEA

बिलासपुर के पास लोफंदी गांव में वन विभाग का रवैया, “अंधा पीसे कुत्ता खाए” जैसा ; बिलासपुर में वन अफसरों की कुंभकर्णी निद्रा के कारण वन विभाग को लग रहा लाखों का चूना

भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जून 2021

बिलासपुर रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी के पास लोफंदी गांव में लाखों रुपए के सैकडो सगौन वृक्ष अवैध रूप से काट रहे तस्कर

वन विभाग से इसकी शिकायत करने पहुंचे गांव के सरपंच और पंचों को वन अधिकारी ने कह दिया जाओ तुम्हें क्या करना है..?, सागौन के पेड़ रहते हैं या कटते है..इससे तुमको क्या..?

लाखों के सागवान वृक्षों पर रोज चल रही है टंगिया, कुल्हाड़ी और आरी

शशि कोन्हेर

बिलासपुर। बिलासपुर से रतनपुर जाने वाले मार्ग पर सेन्दरी गांव के पास लोफंदी गांव में बीते 15 दिनों से वन विभाग द्वारा लगाए गए सरकारी सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध अवैध कटाई चल रही है। 15- 20 साल पहले सरकारी जमीन पर वन विभाग द्वारा लगाए गए सागौन के पौधे अब पेड़ बन गये है। अब तक इन पौधों की रखवाली करने वाले ग्रामीण और गांव के सरपंच तथा पंच सागौन की अवैध कटाई करने वालों के आगे थक गए हैं। अभी तक,वन विभाग की मिल्कियत वाले सैकडो सागौन पेड़ काटे जा चुके हैं। और अगर वन विभाग के अफसर आगे भी निष्क्रिय रहेंगे तो तस्करों और लकड़ी चोरों के द्वारा सागौन के सैकड़ों वृक्षों को काटकर पार कर दिया जाएगा।

दुख की बात यह है कि इस अवैध कटाई की जानकारी देने के लिए ग्राम के सरपंच ने वन विभाग के दरवाजे पर दस्तक दी तो वहां मौजूद अधिकारी ने उन्हें यह कहकर बैरंग वापस भेज दिया कि वे इस मामले में कुछ भी नहीं करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *