दुर्गा चौक पेंड्रा से बिलासपुर मुख्य मार्ग अमरपुर सड़क को चौड़ीकरण डामरीकरण के लिए खोदकर छोड़ा विभाग : बना तालाब आम जन परेशान

दुर्गा चौक पेंड्रा से बिलासपुर मुख्य मार्ग अमरपुर सड़क को चौड़ीकरण डामरीकरण के लिए खोद कर छोड़ा : बना तालाब आम जन परेशान
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जून 2021
पेण्ड्रा । नगर के मुख्य मार्ग में अंधाधुन खुदाई से बरसात के मौसम में पूरी सड़कें नहर का रूप ले ली है लोगों को आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है । दुर्गा चौक पेंड्रा से बिलासपुर मुख्य मार्ग अमरपुर से बिलकान तक बिलासपुर सड़क को चौड़ीकरण डामरीकरण तथा दुर्गा चौक से अमरपुर तक सी सी रोड़ बनाने के लिए वर्क आर्डर मिला है। परन्तु निविदा के नियमानुसार कार्य नहीं हो रहा है। लगभग दो माह होने जा रहा है मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है मोहल्ले वासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्राक्कलन को लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार द्वारा नज़र अंदाज़ किया जा रहा है। भषटाचार की पूर्ण सम्भावना है , उच्चस्तरीय सूक्ष्म जांच कराया जाना जनहित में उचित एवं न्याय संगत होगा। उपरोक्त अव्यवस्था से सड़क मार्ग बेहद जर्जर स्थिति में आ गई है ।
पेंड्रा से एल एन वैश्य की रिपोर्ट …….
About The Author
