सी.आर.सी-लखनऊ ने एन.आई.एम.एच.आर. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम
सी.आर.सी-लखनऊ ने एन.आई.एम.एच.आर. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण कार्यक्रम
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 जून 2021
रायगढ़ । समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, लखनऊ एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, सीहोर, (म.प्र.) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा दिनांक 23 एवं 24 जून, 2021 को “अंडरस्टैंडिंग लर्निंग डिसेबिलिटी: असेसमेंट, डायग्नोसिस एंड इंटरवेंशन” विषय पर भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कमलाकांत पांडेय जी सी मेंबर, भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली, आदरणीय स्मिता जयवंत, निदेशिका, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली, श्रीमती प्रगति पांडेय, प्रभारी, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, सीहोर (म.प्र.) एवं सी.आर.सी, लखनऊ के निदेशक आदरणीय रमेश पांडेय उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के समापन समारोह में अखिलेन्द्र कुमार, भूतपूर्व राज्य उपायुक्त दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश सरकार, संदीप रजक, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन, मध्य प्रदेश सरकार, दीपांकर बनर्जी जेड सी.सी समन्वयक, भारतीय पुनर्वास परिषद, नई दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने विषय से सम्बंधित अपनी विशेषज्ञताओं को सभी प्रतिभागियों के समक्ष रखा। कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए रमेश पांडेय, निदेशक, सी.आर.सी, लखनऊ ने कहा कि वर्तमान समय बौद्धिक उन्नति को स्थापित करने का समय है इस हेतु लर्निंग डिसेबिलिटी सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर लर्निग डिसेबिलिटी से सम्बंधित यह कार्यक्रम नई ऊर्जा, नई चेतना एवं नवीन भावों की स्थापना हेतु अत्यंत लाभकारी है। कार्यक्रम में देश के लगभग 15 राज्यों से आये प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया तथा इस प्रशिक्षणात्मक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।