अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने किया योगभ्यास.. आमजन से की अपील.. कहा-करें योग रहें निरोग..

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने किया योगभ्यास.. आमजन से की अपील.. कहा-करें योग रहें निरोग..
भुवन वर्मा बिलासपुर 21 जून 2021
रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने अपने आवास पर योगभ्यास किया.. इस अवसर पर उन्होंने ’’बनो योगी रहो निरोगी’’ का संदेश देते हुए आम जनता से अपील की, कि योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं.. योग सदियों से हमारी परंपरा का अभिन्न हिस्सा रहा है.. दैनिक जीवन में इसे अपनाकर निरोगी रह सकते हैं.. सुश्रुत संहिता में योग को सारे रोगों का विनाशकर्ता बताया गया है.. शासन से दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री ने कहा कि.. निरोगी रहने के लिए जीवन में योग का बहुत महत्व है.. मानव ने प्रगति के विभिन्न आयाम स्थापित किये है, लेकिन योग को गंभीरता से नहीं लिया.. जिसके चलते शरीर नये-नये रोगों का घर बन गया.. अब इसके बारे में जागरूकता आ रही है.. दुनियां ने योग को अपनाकर संदेश दिया है कि इस क्रिया से शरीर का प्राकृतिक रूप से इलाज होता है..
About The Author
